Shimla News: विक्रमादित्य का तंज: मजबूत नेता बने प्रदेश अध्यक्ष, रबड़ स्टंप नहीं

कहा- नए अध्यक्ष की पकड़ हो 3-4 जिलों में, नहीं चाहिए सिर्फ दिखावे का चेहरा;

Update: 2025-05-19 10:05 GMT

Shimla News: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर उठते सवालों के बीच लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी को ऐसा अध्यक्ष चाहिए जो सिर्फ नाम का न हो, बल्कि हकीकत में प्रदेश स्तर पर पकड़ रखने वाला कद्दावर नेता हो।

शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व ऐसा व्यक्ति संभाले जिसकी व्यक्तिगत पकड़ कम से कम तीन से चार जिलों में हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सरकार तक पहुंचाने में कई वरिष्ठ नेताओं का सामूहिक योगदान रहा है और ऐसे में एक मजबूत चेहरा जरूरी है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि अध्यक्ष नियुक्त करने का अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को लेना है।

सड़क निर्माण को लेकर निर्देश – देरी पर होगी कार्रवाई

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पीएम ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत बन रही सड़कों को लेकर भी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चौथे चरण की सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।

सभी डिविजन स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि समयसीमा के भीतर प्रोजेक्ट पूरे किए जाएं। यदि लापरवाही या देरी पाई गई तो संबंधित ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा और अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट जारी होगी।

Shimla News: जमीन अधिग्रहण है सबसे बड़ी चुनौती

उन्होंने बताया कि PMGSY फेज-4 के तहत हिमाचल प्रदेश DPR बनाने और नारेडा पोर्टल पर देश में शीर्ष पर है, लेकिन सड़कें बनाने में सबसे बड़ी रुकावट भूमि अधिग्रहण बन रही है।

लोगों से अपील करते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि अगर जमीन की रजामंदी नहीं मिली तो सड़क निर्माण संभव नहीं। उन्होंने ग्रामीणों से भूमि गिफ्ट डीड के रूप में विभाग को देने का आग्रह किया ताकि विकास में तेजी लाई जा सके।

केंद्र से करेंगे विशेष दर्जे की मांग

विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को तेज करने के लिए मुख्यमंत्री से पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय में काम करने का प्रस्ताव रखेंगे। साथ ही, वे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश को विशेष श्रेणी में शामिल करने की मांग भी उठाएंगे।

Tags:    

Similar News