Shimla News: शिमला से धर्मशाला शिफ्ट होंगे ऑफिस, राजधानी पर बढ़ते बोझ से सरकार ने लिया बड़ा फैसला
शिमला पर बढ़ते प्रशासनिक दबाव को कम करने की दिशा में सरकार का कदम, धर्मशाला में तलाशे जा रहे नए भवन;
Shimla News: हिमाचल सरकार ने राजधानी शिमला में लगातार बढ़ते सरकारी दबाव को देखते हुए कई बड़े सरकारी कार्यालयों को धर्मशाला शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले ही पर्यटन निगम और वाइल्ड लाइफ विभाग के दफ्तरों को वहां स्थानांतरित करने की घोषणा की थी। अब शिक्षा विभाग सहित कई अन्य दफ्तर भी धर्मशाला में स्थापित किए जाएंगे।
राजधानी पर बढ़ते दबाव से धर्मशाला की ओर कदम
हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिमला में दिन-प्रतिदिन बढ़ते सरकारी दबाव को कम करने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। सरकार अब प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला को भी प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि पर्यटन विभाग (एचपीटीडीसी) और वन्य जीव विभाग (वाइल्ड लाइफ) के दफ्तर धर्मशाला में शिफ्ट किए जाएंगे।
Shimla News: कई सरकारी इमारतों की पहचान
इस दिशा में कार्य करते हुए उपायुक्त कांगड़ा हेम राज बैरवा ने धर्मशाला में खाली पड़े सरकारी भवनों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। अब तक एक दर्जन से अधिक इमारतों को इस उद्देश्य से चिन्हित किया जा चुका है।
इन इमारतों पर चल रही है विचार-विमर्श:
- नगर निगम धर्मशाला के पुराने भवन की जगह
- स्मार्ट सिटी परियोजना का खाली होता कार्यालय
- अघंजर महादेव मंदिर परिसर में बना एडीबी भवन
- तपोवन रोड पर बना सिटी लाइवलीहुड सेंटर
- हिमाचल ग्रामीण भंडार भवन
- स्कूल मर्जर के बाद खाली हो रहे भवन
- जिला परिषद धर्मशाला की एक इमारत
Shimla News: धर्मशाला को बनाया जाएगा पर्यटन राजधानी
उपायुक्त का कहना है कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जाए। इसी दिशा में काम किया जा रहा है और कार्यालयों की स्थापना की जा रही है। भवनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तेजी से कार्रवाई जारी है।