Hamirpur News: एचपीटीयू के विद्यार्थियों को 500+ कंपनियों में नौकरी का मौका
एचपीटीयू और आलमा वे नेटवर्क कंपनी में समझौता, छह लाख की लागत से खरीदा गया प्लेसमेंट सॉफ्टवेयर;
Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (एचपीटीयू) ने विद्यार्थियों को नौकरी के बेहतरीन अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आलमा वे नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से समझौता किया है। इस करार के तहत एक विशेष प्लेसमेंट व एलुमनाई डेटाबेस सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है, जिसकी मदद से छात्र 500 से अधिक नामी कंपनियों में ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटरव्यू में भाग ले सकेंगे।
समझौते से जुड़े कॉलेजों के छात्रों को मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (एचपीटीयू) ने अपने विद्यार्थियों के लिए करियर निर्माण की दिशा में एक बड़ी पहल की है। एचपीटीयू ने आलमा वे नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के साथ टाईअप किया है, जिसके तहत विश्वविद्यालय ने लगभग 6 लाख रुपये की लागत से एक एडवांस प्लेसमेंट एंड एलुमनाई सॉफ्टवेयर खरीदा है। इस कदम से छात्रों को देश की 500 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के मौके मिलेंगे।
Hamirpur News: ऑनलाइन-ऑफलाइन इंटरव्यू की सुविधा, मिलेगा विशेष लॉगिन आईडी
यह सॉफ्टवेयर एचपीटीयू से संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों को अपनी विशेषज्ञता के अनुसार कंपनियों के चयन और इंटरव्यू की प्रक्रिया में भाग लेने की सुविधा देगा। छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे। जिन कॉलेजों के पास इसका लाइसेंस होगा, उनके विद्यार्थियों को यह सुविधा प्राप्त होगी।
हमीरपुर में होगी ट्रेनिंग वर्कशॉप
इस सॉफ्टवेयर के सफल क्रियान्वयन के लिए एचपीटीयू ने 2 मई को हमीरपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया है, जिसमें 45 से अधिक कॉलेजों के प्राचार्य और प्लेसमेंट अधिकारियों को सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा।
Hamirpur News: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगी इंटरव्यू की तैयारी
सॉफ्टवेयर न केवल रोजगार के अवसरों की जानकारी देगा बल्कि इंटरव्यू की तैयारी में भी सहायक होगा। इसमें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से छात्रों का सीवी तैयार किया जाएगा और उनके इंटरव्यू प्रदर्शन का विश्लेषण कर कमियों की पहचान की जाएगी। इससे छात्र अगली बार और बेहतर तरीके से इंटरव्यू दे सकेंगे।
एचपीटीयू का उद्देश्य – छात्रों को बनाना उद्योग-उन्मुख
एचपीटीयू के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव ने बताया कि यह पहल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इंडस्ट्री की मांग के अनुसार तैयार करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है। इससे छात्रों को करियर के बेहतर विकल्प मिलेंगे और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।