IPL 2025 Dharamshala: राज्यपाल, मुख्यमंत्री व दलाईलामा को निमंत्रण
धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों के लिए एचपीसीए ने भेजे खास निमंत्रण;
IPL 2025 Dharamshala: धर्मशाला में मई 2025 में होने वाले तीन आईपीएल मैचों के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा समेत राज्य की प्रमुख हस्तियों को विशेष आमंत्रण भेजा है।
धर्मशाला में IPL की तैयारियां जोरों पर
धर्मशाला स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मई 2025 में होने वाले आईपीएल मैचों को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। इस क्रम में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) ने प्रदेश की प्रमुख वीवीआईपी हस्तियों को आमंत्रित किया है। जिन लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, उनमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री समेत तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा का नाम शामिल है।
IPL 2025 Dharamshala: वीवीआईपी सूची तैयार, अनुमतियों का इंतजार
एचपीसीए की ओर से विशिष्ट व अति विशिष्ट मेहमानों की सूची बनाकर उन्हें औपचारिक रूप से निमंत्रण भेजे गए हैं। हालांकि, इन मेहमानों के कार्यालयों से सहमति प्राप्त होने के बाद ही अंतिम तैयारियां और बैठने की व्यवस्थाएं की जाएंगी।
पहले भी शामिल हो चुके हैं दलाईलामा
गौरतलब है कि वर्ष 2009-10 में जब धर्मशाला में पहली बार आईपीएल मैच का आयोजन हुआ था, उस दौरान दलाईलामा स्वयं स्टेडियम पहुंचे थे और उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। इसके बाद से जब भी धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच आयोजित होते हैं, खिलाड़ी धर्मगुरु से मिलने उनके निवास स्थान पर जाते हैं।
IPL 2025 Dharamshala: एचपीसीए ने दी जानकारी
एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने जानकारी दी कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री और दलाईलामा समेत कई बड़ी हस्तियों को निमंत्रण दिए जा चुके हैं और जैसे ही उनकी तरफ से स्वीकृति मिलेगी, आगे की कार्यवाही की जाएगी।
धर्मशाला में होंगे पंजाब किंग्स के तीन मुकाबले
इस बार भी पंजाब किंग्स ने धर्मशाला को अपना घरेलू मैदान चुना है। मई 2025 में यहां टीम के तीन मुकाबले होंगे। इससे पहले वर्ष 2024 में भी पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में दो मुकाबले खेले थे, जिनमें उनके प्रतिद्वंदी चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर थे।
मैचों की तारीख और समय इस प्रकार है: IPL 2025 Dharamshala
- 4 मई: पंजाब किंग्स vs लखनऊ
- 8 मई: पंजाब किंग्स vs दिल्ली
- 11 मई: पंजाब किंग्स vs मुंबई
इनमें दो मैच शाम 7:30 बजे, जबकि एक मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।