Bilaspur News: बिलासपुर में कांग्रेस बैठक के दौरान हंगामा, गुटबाजी आई सामने
संविधान बचाओ रैली की तैयारी पर रखी गई बैठक में कार्यकर्ताओं ने संगठनात्मक उपेक्षा पर जताई नाराजगी;
Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आयोजित कांग्रेस की बैठक में संगठनात्मक असंतोष खुलकर सामने आया। प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने सरकार व संगठन में अनदेखी और गुटबाजी को लेकर जमकर विरोध दर्ज कराया। बैठक के दौरान गुटों में तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली, जिसे वरिष्ठ नेताओं ने शांत कराया।
कांग्रेस की बैठक में गुटबाजी ने पकड़ा जोर
गुरुवार को बिलासपुर में कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी, जिसका उद्देश्य आगामी संविधान बचाओ रैली की तैयारियों की समीक्षा करना था। हालांकि, बैठक में नेताओं की उपेक्षा और संगठन में उपजी नाराजगी जैसे मुद्दों ने माहौल को गर्मा दिया।
Bilaspur News: प्रदेश अध्यक्ष के सामने कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी
बैठक के दौरान कई कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की और प्रदेश सरकार व संगठन पर अनदेखी के आरोप लगाए। प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में ही नेताओं के अलग-अलग गुटों ने अपने-अपने पक्ष में जमकर नारेबाजी की।
नोकझोंक तक पहुंचा मामला, सीनियर नेताओं ने संभाली स्थिति
गुटों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मामला नोकझोंक तक जा पहुंचा। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए वरिष्ठ नेताओं को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद बैठक में कुछ हद तक शांति बनी।