Himachal News Today: हिमाचल में समर सीजन शुरू, HPTDC ने खत्म की छूट

पर्यटकों की आमद से रफ्तार पकड़ रहा पर्यटन कारोबार, HPTDC होटलों की बुकिंग पर अब नहीं मिलेगी रियायत;

Update: 2025-04-15 10:09 GMT

सार

Himachal News Today: हिमाचल प्रदेश में गर्मियों का सीजन शुरू होते ही पर्यटन को नया जोश मिला है। हिमाचल पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने 15 अप्रैल तक दी जा रही छूट बंद कर दी है। अब 16 अप्रैल से निगम के होटलों में बुकिंग बिना किसी डिस्काउंट के होगी।

गर्मियों की दस्तक से फिर गुलजार हुआ शिमला

हिल्सक्वीन शिमला में गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत के साथ ही पर्यटकों की भारी आमद देखने को मिल रही है। राजधानी में लंबे समय बाद पर्यटन गतिविधियां रफ्तार पकड़ रही हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात और चंडीगढ़ जैसे राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं।

Himachal News Today: छूट खत्म, HPTDC होटल्स में अब नो डिस्काउंट

पर्यटन विकास निगम ने 15 अप्रैल तक अपने होटलों में 20% से 40% तक की छूट दी थी। अब 16 अप्रैल से यह छूट समाप्त कर दी गई है। हालांकि, कई निजी होटल पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष पैकेज ऑफर कर रहे हैं।

रिज और मालरोड पर दिखी रौनक

सोमवार को चार दिनों की छुट्टियों के चलते रिज मैदान पर्यटकों से खचाखच भरा रहा। मौसम सुहावना होने से पर्यटक मालरोड पर सैर करते नजर आए। लक्कड़ बाजार और मालरोड पर खरीददारी का दौर भी जोरों पर रहा।

लिफ्ट और आसपास के टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर भीड़: Himachal News Today

नगर निगम की लिफ्ट का इस्तेमाल करते हुए सैलानी पार्किंग से मालरोड पहुंचे। इसके साथ ही नालदेहरा, कुफरी, मशोबरा, हसनवैली, शिलारू और नारकंडा जैसे नजदीकी पर्यटक स्थलों का भी उन्होंने रुख किया।

होटल बुकिंग में दिख रही तेजी

ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने जानकारी दी कि समर सीजन में होटलों की ऑक्यूपेंसी लगातार बढ़ रही है। आने वाले दिनों में होटल्स फुल होने की संभावना है।

Himachal News Today: चार हफ्तों में 67 हजार से अधिक वाहन दाखिल

शोघी बैरियर से 11 अप्रैल से लेकर सोमवार शाम तक कुल 67,000 से अधिक वाहनों की एंट्री हुई है। इनमें से 36,052 वाहन बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों के हैं। वहीं, सोलन से शिमला की ओर 28,136 और शिमला से सोलन की ओर 38,919 वाहनों का आवागमन दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News