Hamirpur Today News: बड़सर में तूफान से हादसा: पेड़ के नीचे दबने से मासूम की मौत
तेज तूफान ने ली मासूम की जान, बिहार से आए प्रवासी परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़;
Hamirpur Today News: हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल के मैहरे क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। तेज तूफान के चलते झुग्गी पर पेड़ गिरने से यह हादसा हुआ। पीड़ित परिवार बिहार से संबंधित है और मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। प्रशासन ने राहत राशि प्रदान की है और जांच शुरू कर दी गई है।
पेड़ गिरने से हुआ हादसा, मासूम की मौके पर मौत
बड़सर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मैहरे इलाके में बुधवार रात अचानक आए तेज तूफान ने एक प्रवासी परिवार को गहरे दुख में डाल दिया। मिनी सचिवालय के पास बनी एक झुग्गी पर भारी पेड़ गिरने से झुग्गी में सो रहे आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
Hamirpur Today News: झुग्गी में सो रहा था परिवार, चीख सुन दौड़े लोग
हादसे के समय झुग्गी में सरवन कुमार और उसका बेटा अभिषेक सो रहे थे। जब पेड़ गिरा, तो दोनों उसके नीचे दब गए। सरवन कुमार की चीख सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और टहनियों को काटकर दोनों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक अभिषेक दम तोड़ चुका था।
प्रशासन मौके पर, घायल पिता अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायल सरवन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, मृतक बालक का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया गया।
Hamirpur Today News: 25 हजार की फौरी राहत, अन्य सहायता जल्द
एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौत्तम ने बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। सरकार की ओर से मिलने वाली बाकी सहायता राशि के लिए प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। डीएसपी लालमन शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि तूफान की वजह से यह दर्दनाक घटना घटी है।