Kullu News: लकड़ी का पुल पार करते वक्त दो युवक नदी में गिरे, एक का शव बरामद, दूसरा लापता

मलाणा गांव में लकड़ी के अस्थायी पुल से फिसलकर नदी में गिरे दो युवक, एक की मौत की पुष्टि, दूसरे की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी।;

Update: 2025-05-02 06:53 GMT

Kullu News: जिला कुल्लू के मलाणा गांव में बुधवार शाम दो युवक लकड़ी का अस्थायी पुल पार करते समय नदी में गिर गए। प्रशासन और रेस्क्यू टीम द्वारा एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक भुंतर से मलाणा लौट रहे थे।

लकड़ी के पुल से फिसलकर नदी में गिरे युवक

कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी स्थित मलाणा गांव में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। दो युवक भुंतर से मलाणा की ओर जा रहे थे, और रास्ते में नदी पार करने के लिए बनाए गए लकड़ी के अस्थायी पुल से गुजर रहे थे। पुल पार करते समय संतुलन बिगड़ने से दोनों युवक बहाव में बह गए।

Kullu News: एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान एक युवक का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान इंद्रजीत के रूप में हुई है। दूसरे युवक, राम चंद की तलाश अभी भी जारी है।

क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर बनाया गया था अस्थायी पुल

बता दें कि पिछले वर्ष आई बाढ़ के चलते यहां का स्थायी पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने लकड़ी से एक अस्थायी पुल तैयार किया था, जो अब खतरनाक साबित हो रहा है। हादसा इसी अस्थायी पुल पर हुआ।

Kullu News: पानी रोका गया, सर्च ऑपरेशन जारी

एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि लापता युवक की तलाश के लिए मलाणा डैम का जल प्रवाह भी रोक दिया गया है ताकि सर्च ऑपरेशन को सफल बनाया जा सके। बुधवार देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन दूसरे युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Tags:    

Similar News