Himachal News: शिमला और हमीरपुर में दो युवकों की संदिग्ध मौत

शिमला के कैथू और हमीरपुर के जाहू में दो युवकों के शव संदिग्ध हालात में मिले, पुलिस ने जांच शुरू की;

Update: 2025-05-02 07:02 GMT

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के शिमला और हमीरपुर जिलों से दो अलग-अलग मामलों में युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है। एक युवक का शव शिमला के कैथू में कमरे से जबकि दूसरा शव हमीरपुर के जाहू में एक दुकान के अंदर मिला। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

कैथू, शिमला: कमरे में मिला कांगड़ा निवासी युवक का शव

शिमला के कैथू क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान गोकुल डोगरा के रूप में हुई है, जो कांगड़ा जिले के लतियान खास गांव का रहने वाला था और शिमला में एक अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत था। वह कैथू के चुंगीखाना क्षेत्र में किराये पर रहता था।

गोकुल के परिजन दो दिनों से उससे संपर्क नहीं कर पा रहे थे। जब फोन पर कोई जवाब नहीं मिला, तो भाई ने मकान मालिक को इस बारे में जानकारी दी। मकान मालिक मौके पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और खिड़की तोड़कर कमरे में दाखिल हुई, जहां गोकुल अचेत अवस्था में फर्श पर पड़ा था। उसे तुरंत IGMC अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Himachal News: जाहू, हमीरपुर: दुकान के भीतर मिला पंजाब के युवक का शव

हमीरपुर जिला के जाहू क्षेत्र में एक दुकान के भीतर एक युवक मृत अवस्था में पाया गया। मृतक की पहचान 34 वर्षीय मंजीत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह, निवासी नारू नंगल, होशियारपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। मंजीत सिंह एल्युमिनियम शेड लगाने का कार्य करता था और इसी काम से जाहू आया हुआ था।

स्थानीय लोगों ने जब उसे दुकान के भीतर संदिग्ध स्थिति में देखा, तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस चौकी प्रभारी फिरोज अख्तर ने बताया कि मामले की जांच जारी है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News