Dharamshala News: धर्मशाला IPL टिकट की बिक्री शुरू, सबसे सस्ता टिकट सिर्फ ₹1200
इस बार टिकटों के दामों में कमी, फैंस के लिए राहत; 1200 रुपये वाले टिकट मिनटों में हुए सोल्ड आउट;
Dharamshala News: धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों के लिए इस बार टिकट सस्ते मिल रहे हैं। पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 4 मई को होने वाले मुकाबले की टिकट बिक्री शुरू हो गई है। सबसे सस्ता टिकट 1200 रुपये में उपलब्ध है, जो पिछली बार की तुलना में 300 रुपये कम है। कुछ ही मिनटों में सस्ते टिकट सोल्ड आउट हो गए।
धर्मशाला में IPL टिकट बिक्री शुरू, ₹1200 में सबसे सस्ता टिकट
धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 4 मई को होने वाले आईपीएल मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है। इस मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। सबसे कम कीमत वाला टिकट केवल ₹1200 में उपलब्ध है, जो पिछले साल की तुलना में 300 रुपये सस्ता है।
इस बार 1200 रुपये का टिकट केवल एक स्टैंड के लिए ही जारी किया गया है, जबकि पिछले साल यह चार स्टैंड में उपलब्ध था। ये टिकट आधे घंटे के अंदर ही बुक हो गए।
Dharamshala News: टिकट की अन्य श्रेणियां भी बिक्री में
1200 रुपये के बाद 1500, 3500 और 6000 रुपये की टिकटें भी वेबसाइट पर मिल रही हैं। हालांकि, पैवेलियन टैरेस और क्लब लॉज जैसे प्रीमियम स्टैंड्स की टिकट बिक्री अब तक शुरू नहीं हुई है। कुल 14 स्टैंड्स में से अब तक केवल 9 स्टैंड्स की टिकट ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
फैंस के लिए टिकट दरों में राहत
इस बार फ्रेंचाइजी ने टिकट की कीमतों में कमी कर क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी राहत दी है। उदाहरण के तौर पर, जो टिकट पिछले साल ₹1500 का था, वो अब ₹1200-1500 में उपलब्ध है।
- ₹2000 वाला टिकट अब ₹1500 में
- ₹7500 वाला टिकट इस बार ₹6000 में
हालांकि टिकट बुक करते समय GST और टिकट शुल्क अलग से देना होगा। जानकारी के मुताबिक, मांग बढ़ने पर टिकट दरों में फिर से बढ़ोतरी भी की जा सकती है।
Dharamshala News:5 स्टैंड्स मिनटों में हुए सोल्ड आउट
जैसे ही टिकट बिक्री शुरू हुई, 1200 और 1500 रुपये वाले पांच स्टैंड्स के टिकट पौने घंटे में ही सोल्ड आउट हो गए।
स्टैंड अनुसार टिकट रेट (2024 बनाम 2025)
स्टैंड | 2024 | 2025
वेस्ट स्टैंड-3 | ₹1500 | ₹1200
ईस्ट स्टैंड-1 | ₹1500 | उपलब्ध नहीं
वेस्ट स्टैंड-2 | ₹2000 | ₹1500
नॉर्थ वेस्ट स्टैंड | ₹2000 | ₹1500
ईस्ट स्टैंड-2 | ₹2000 | ₹1500
वेस्ट स्टैंड-1 | ₹7500 | ₹6000
नॉर्थ-1 स्टैंड | ₹1500 | ₹1500
नॉर्थ-2 स्टैंड | ₹1500 | ₹1500
ईस्ट स्टैंड-3 | ₹7500 | ₹6000
नॉर्थ पैवेलियन | ----- | ₹3500
नॉर्थ-1 लेवल-1 | ₹2000 | --------
नॉर्थ-2 लेवल-1 | ₹2000 | --------
पैवेलियन टैरेस | ₹10,000 | उपलब्ध नहीं
क्लब लॉज | ₹18,000 | उपलब्ध नहीं