Chandigarh News: चंडीगढ़ में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, 24 घंटे ड्यूटी अलर्ट पर
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, डॉक्टरों को कॉल पर रहने के निर्देश;
Chandigarh News: चंडीगढ़ प्रशासन ने ऑपरेशन सिंदूर को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। जीएमएसएच-16 और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के सभी डॉक्टरों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। उन्हें 24 घंटे ड्यूटी के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। पीजीआई डॉक्टरों की छुट्टियों को लेकर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है, लेकिन उनसे ईमेल आईडी जरूर मांगी गई है ताकि आवश्यकता पड़ने पर संपर्क किया जा सके।
डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, 24 घंटे ड्यूटी पर रहने के निर्देश
ऑपरेशन सिंदूर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रखा है। यूटी नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से सभी संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर यह स्पष्ट किया गया है कि सभी डॉक्टरों की छुट्टियां अगली सूचना तक स्थगित रहेंगी।
Chandigarh News: सभी स्वास्थ्य संस्थानों को मिले निर्देश
जीएमएसएच-16 के डायरेक्टर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट और प्रशासनिक अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है। इसके साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAM) और अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (UAAM) में तैनात मेडिकल अधिकारियों और कर्मचारियों को भी आदेश दिए गए हैं कि वे किसी भी छुट्टी की अनुमति न लें।
फोन कॉल का जवाब न देने पर होगी सख्त कार्रवाई
डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 24 घंटे फोन पर उपलब्ध रहें और किसी भी समय ड्यूटी के लिए बुलाए जाने पर तुरंत रिपोर्ट करें। कॉल का उत्तर न देने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई तय की गई है।
Chandigarh News: पीजीआई डॉक्टरों की छुट्टियों पर अभी असमंजस
पीजीआई चंडीगढ़ में 16 मई से 14 जून और फिर 16 जून से 15 जुलाई तक आधे डॉक्टरों को छुट्टियां दी जानी हैं, लेकिन अभी तक इन छुट्टियों को रद्द करने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। हालांकि, डॉक्टरों की ईमेल आईडी प्रशासन द्वारा एकत्रित की जा रही हैं ताकि ड्यूटी संबंधित कोई सूचना तत्काल दी जा सके।