UNSC News: UNSC में पाकिस्तान की किरकिरी, भारत पर चर्चा बेनतीजा

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की क्लोज डोर मीटिंग में पाकिस्तान को समर्थन नहीं, कोई प्रस्ताव भी पारित नहीं हुआ;

Update: 2025-05-06 06:38 GMT

UNSC News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में क्लोज डोर मीटिंग हुई, लेकिन पाकिस्तान को इस बैठक से कोई ठोस समर्थन नहीं मिला। न तो कोई प्रस्ताव पास हुआ और न ही कोई आधिकारिक बयान सामने आया। इससे पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय मंच पर फजीहत हो गई। वहीं, भारत ने इस प्रयास को केवल एक प्रचारात्मक कवायद बताया।

भारत-पाक तनाव पर UNSC की बैठक, लेकिन कोई नतीजा नहीं

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर बंद कमरे में चर्चा हुई। यह मीटिंग तब बुलाई गई जब संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दक्षिण एशिया के इन दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच तनाव को लेकर गंभीर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि हालात काफी गंभीर और अस्थिरता की ओर बढ़ रहे हैं।

UNSC News: पाकिस्तान की मांग पर हुई मीटिंग, लेकिन नहीं मिला कोई समर्थन

पाकिस्तान ने इस क्लोज डोर मीटिंग की मांग की थी, जो यूएनएससी के मेन चैंबर में नहीं बल्कि एक कंसल्टेशन रूम में हुई। लेकिन मीटिंग के बाद कोई प्रस्ताव या बयान जारी नहीं हुआ। इससे पाकिस्तान का दावा कमजोर पड़ा और अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसकी स्थिति असहज हो गई।

गुटेरेस की चिंता: “तनाव चरम पर, सैन्य समाधान नहीं चलेगा”

यूएन महासचिव गुटेरेस ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की जिसमें 26 आम नागरिकों की जान गई थी। उन्होंने कहा, "नागरिकों पर हमला किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। दोषियों को कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए।" उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने और वार्ता की राह पर लौटने की अपील की।

UNSC News: पाकिस्तान ने मीटिंग को बताया ‘उद्देश्यपूर्ण’, भारत ने कहा ‘प्रचार’

भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान केवल अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहा है। वहीं पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि आसिम इफ्तिखार अहमद ने दावा किया कि इस चर्चा से उनके “ज्यादातर उद्देश्य पूरे हुए” और पाकिस्तान हमेशा बातचीत के लिए तैयार है।

सिंधु जल संधि और संप्रभुता का मुद्दा भी उठाया

इफ्तिखार ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को एकतरफा निलंबित करने के फैसले को गंभीरता से उठाया और कहा कि यह एक आक्रामक कदम है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान की जल जरूरतों को रोका गया तो यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा हो सकता है।

UNSC News: “संप्रभुता की रक्षा को तैयार है पाकिस्तान”

यूएन चार्टर के अनुच्छेद 51 का हवाला देते हुए पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने कहा कि पाकिस्तान टकराव नहीं चाहता, लेकिन अगर ज़रूरत पड़ी तो वह अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।

Tags:    

Similar News