Udhamsingh Nagar News: चौथी शादी की फिराक में पुलिस इंस्पेक्टर, तीसरी पत्नी ने खोली पोल
तीसरी पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस इंस्पेक्टर पर केस दर्ज, दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी की धाराएं लगीं;
Udhamsingh Nagar News: उधमसिंहनगर के रुद्रपुर में रहने वाली महिला ने अपने पुलिस इंस्पेक्टर पति पर चौथी शादी की तैयारी का गंभीर आरोप लगाया है। तीसरी पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी और धमकी देने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, इंस्पेक्टर की मां ने बहू और उसके पिता पर भी धमकी देने का आरोप लगाकर मामला और उलझा दिया है।
चौथी शादी के लिए रिश्ते तलाश रहा था इंस्पेक्टर
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर चौथी शादी की योजना बना रहा था। वह अपने बायोडाटा और तस्वीरें अलग-अलग जगह रिश्तों के लिए भेज रहा था। लेकिन उसकी तीसरी पत्नी ने उसके मंसूबों पर पानी फेरते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया। महिला की शिकायत के बाद पंतनगर पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Udhamsingh Nagar News: तीसरी पत्नी ने खोला राज, बोली- तलाक नहीं लिया फिर कर ली शादी
रुद्रपुर की ओमेक्स रिविएरा कॉलोनी में रहने वाली वैजयंती चंद ने बताया कि वर्ष 2019 में उनकी शादी हरिद्वार के रुड़की निवासी पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह से मथुरा में हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। उन्होंने दावा किया कि शादी के समय आशुतोष ने खुद को तलाकशुदा बताया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह अपनी दूसरी पत्नी पूनम रानी से अब तक तलाकशुदा नहीं है और उससे एक बेटी भी है।
बेटा न होने पर तानों से तंग आई महिला
पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद उसे दो बेटियां हुईं, जिसके बाद सास शकुंतला देवी उसे बेटे न होने को लेकर ताने देने लगीं। आशुतोष ने देहरादून स्थित फ्लैट में उन्हें अकेले छोड़ दिया और खुद कभी मिलने नहीं आया। महिला का आरोप है कि इसी दौरान आशुतोष का संबंध एक महिला कांस्टेबल से हो गया, जो वर्तमान में पिथौरागढ़ में तैनात है। जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट शुरू हो गई।
Udhamsingh Nagar News: लिव-इन पार्टनर दिखाने वाले दस्तावेज भी बनवाए
महिला ने आरोप लगाया कि पति ने आयकर विभाग के नाम पर कई कागजों पर उससे हस्ताक्षर करवा लिए। बाद में पता चला कि वह दस्तावेज उसे लिव-इन पार्टनर दिखाने के लिए तैयार किए गए थे। वहीं, सास ने शादी से जुड़े दस्तावेज, गहने और तस्वीरें अपने कब्जे में ले लीं और देहरादून वाले फ्लैट को किराए पर दे दिया।
सास ने बहू पर लगाए गंभीर आरोप, पलटवार में दर्ज कराया केस
इस पूरे मामले में नया मोड़ तब आया जब पुलिस इंस्पेक्टर की मां शकुंतला देवी ने बहू वैजयंती और उसके पिता हर्ष बहादुर चंद पर धमकी देने और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई। उनका कहना है कि वैजयंती पिछले डेढ़ साल से उनके घर में रह रही है और उन्हें जान से मारने व तेजाब डालने की धमकी देती है। नवंबर 2023 में दिवाली से पहले भी बहू और उसके पिता ने गाली-गलौज की थी।
Udhamsingh Nagar News: पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज किए मुकदमे
पंतनगर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा के अनुसार, दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।