Operation Day 4: सेना का पलटवार - पाक को मिला मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान की रात की घुसपैठ पर भारत का जवाबी एक्शन, 10 अहम बिंदुओं में समझें पूरी कहानी;

Update: 2025-05-10 10:08 GMT

Operation Day 4: पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की हिमाकत की, जिसका भारतीय सेना ने रात में ही सटीक जवाब दिया। इस घटनाक्रम पर विदेश मंत्रालय और सेना की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें बताया गया कि पाकिस्तान लगातार उकसावे की रणनीति पर काम कर रहा है और भारत ने संयम के साथ उसका प्रभावी जवाब दिया है। जानिए इस पूरे घटनाक्रम के 10 अहम पहलू।

1. पाकिस्तान की ओर से पूरे पश्चिमी मोर्चे पर उकसावे जारी: Operation Day 4

भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तान की सेना पश्चिमी सीमा पर लगातार आक्रामक रुख अपना रही है। उसने ड्रोन, लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले हथियार और फाइटर जेट्स के जरिए भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाने की कोशिश की।

2. LOC पर 26 से ज्यादा जगहों पर घुसपैठ की कोशिशें नाकाम

पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर गुजरात के नलिया तक LOC के 26 से ज्यादा क्षेत्रों में हवाई घुसपैठ का प्रयास किया, जिसे भारतीय वायुसेना ने पूरी तरह विफल कर दिया।

3. एयरबेस पर मिसाइल अटैक की नाकाम कोशिश: Operation Day 4

पाकिस्तान ने उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज और बठिंडा जैसे वायुसेना स्टेशनों पर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पंजाब के एक एयरबेस पर सुबह 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइल दागने की कोशिश की गई।

4. सैन्य नहीं, मानवीय ठिकानों को भी बनाया गया निशाना

पाकिस्तानी हमलों में श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर के वायुसेना अड्डों पर मौजूद मेडिकल सेंटर और स्कूल परिसरों को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई।

5. झूठी खबरें फैला रहा है पाकिस्तान: Operation Day 4

पाकिस्तान की ओर से यह दुष्प्रचार फैलाया गया कि आदमपुर की S-400 प्रणाली, सूरतगढ़ और सिरसा एयरबेस, ब्रह्मोस बेस नगरोटा और चंडीगढ़ का गोला-बारूद केंद्र नष्ट कर दिए गए हैं, जिसे भारत ने पूरी तरह खारिज कर दिया है।

6. पाकिस्तानी फौज बढ़ा रही सीमा पर गतिविधि

सीमा के पास पाक सेना की हलचल बढ़ गई है, जिससे तनाव और अधिक बढ़ सकता है। भारतीय सेना ने अब तक संयम और रणनीति से जवाब दिया है।

7. भारत का सटीक जवाब, पाक ठिकानों पर निशाना: Operation Day 4

भारतीय सेना ने योजनाबद्ध तरीके से पाकिस्तान के रडार केंद्रों और हथियार भंडारों को निशाना बनाया। रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयारखान, शुकूर और चुनिया जैसे स्थानों पर एयर लॉन्च और फाइटर जेट्स के माध्यम से हमले किए गए।

8. सियालकोट और पसूर को भी बनाया गया टारगेट

पाकिस्तान के पसूर रडार और सियालकोट एविएशन बेस पर भी भारतीय सेना की कार्रवाई हुई, जिसमें कोलेट्रल डैमेज कम से कम रखा गया।

9. नागरिक विमानों की आड़ लेकर पाकिस्तान की चालबाज़ी: Operation Day 4

पाक ने लाहौर से उड़ने वाले कमर्शियल फ्लाइट्स की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय एयर रूट्स का दुरुपयोग किया, ताकि अपनी सैन्य गतिविधियों को छिपाया जा सके।

10. भारत का जवाबी हमला - छह पाक ठिकानों पर हमला

भारतीय सेना ने छह अलग-अलग लोकेशन पर पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जिनमें चार बड़े एयरबेस शामिल थे।

Tags:    

Similar News