Rajasthan News: राजस्थान में हाई अलर्ट, पाक ड्रोन हमले नाकाम

बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में बढ़ी सुरक्षा; सेना की मुस्तैदी से बचा बड़ा खतरा;

Update: 2025-05-10 10:24 GMT

Rajasthan News: ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना की सफलता के बाद पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों पर ड्रोन और मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में ड्रोन गतिविधियों के बाद रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। सेना और एयर डिफेंस सिस्टम की तत्परता से हमले विफल हुए हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है और बाजार बंद करा दिए गए हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर तनाव

भारतीय वायुसेना को ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत मिली बड़ी कामयाबी के बाद पाकिस्तान की ओर से पिछले 48 घंटे से लगातार सीजफायर उल्लंघन और ड्रोन हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं। राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिलों में इन हमलों के निशान दिखे हैं। बीती रात एक बार फिर पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने विफल कर दिया।

Rajasthan News: बाड़मेर और गंगानगर में रेड अलर्ट

शनिवार सुबह बाड़मेर में फिर से सायरन बजने लगे और जिला प्रशासन ने हाई रेड अलर्ट घोषित कर दिया। श्रीगंगानगर में भी रेड अलर्ट लागू है। बाड़मेर की डीएम टीना डाबी ने तुरंत लोगों से घरों में रहने और सभी बाजार बंद करने के आदेश दिए। उन्होंने प्रशासन को कड़े प्रवर्तन के निर्देश दिए हैं।

डीएम ने जारी किया वॉयस संदेश

टीना डाबी ने एक वॉयस मैसेज के माध्यम से जनता से अपील की कि वे तुरंत अपने घरों को लौट जाएं और सार्वजनिक स्थानों से दूर रहें। उन्होंने बताया कि यह एहतियाती कदम सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

Rajasthan News: पुलिस ने बाजार करवाए बंद

बाड़मेर शहर में पुलिस टीम दुकानों को बंद करवाने में जुट गई। जैसे ही सायरन बजा, बाजार में मौजूद लोग तेजी से घरों की ओर भागे। पिछले 24 घंटे में जैसलमेर और बाड़मेर में कई बार ड्रोन देखे जाने की पुष्टि हुई है, जिनके साथ तेज धमाकों की आवाज भी सुनाई दी।

ड्रोन का मलबा कई स्थानों पर मिला

राज्य के कई हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन के मलबे बरामद किए गए हैं। जैसलमेर के सांकरा थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर रण सिंह ने बताया कि मलबा मिलने के बाद आस-पास के गांव खाली करवा लिए गए। वहीं बाड़मेर के बायतु के परेऊ गांव में सुबह 4 बजे जोरदार धमाके हुए और मलबा दिखाई दिया।

Tags:    

Similar News