India Pakistan Ceasefire: पहलगाम हमले के बाद पहली बार सीमा पर शांति, नहीं हुई फायरिंग

सीजफायर के बाद पहली बार नियंत्रण रेखा पर दिखी शांति, सेना का बयान – किसी भी इलाके से नहीं आई घटना की खबर;

Update: 2025-05-12 06:21 GMT

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम सीजफायर समझौता हुआ, जिसके बाद 11-12 मई की रात जम्मू-कश्मीर और नियंत्रण रेखा (LoC) से लगे इलाकों में पूरी तरह से शांति बनी रही। भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि इस दौरान सीमा पर किसी भी तरह की फायरिंग या उकसावे की कोई घटना सामने नहीं आई। यह पहला मौका है जब पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से कोई हरकत नहीं हुई है।

समझौते के बावजूद पहले दिन ही तोड़ा गया था सीजफायर

हालांकि, 10 मई को हुए समझौते के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर भारत के कई शहरों पर ड्रोन से हमला किया। भारतीय सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी ड्रोन को मार गिराया। इसके बावजूद दोनों देशों के बीच तनाव 7 से 10 मई के बीच लगातार बना रहा।

India Pakistan Ceasefire: पहलगाम हमले के बाद से चल रही थी सीमा पर झड़पें

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद से पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में गोलीबारी कर रहा था। भारतीय सेना ने हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान की कई सैन्य गतिविधियों को नाकाम किया।

ऑपरेशन सिंदूर: आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

भारत ने 6 और 7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस अभियान में भारतीय वायुसेना ने एयरस्ट्राइक के जरिए 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया। यह कार्रवाई सीधे तौर पर पहलगाम हमले के जवाब में की गई थी।

India Pakistan Ceasefire: पहलगाम हमला: पर्यटकों को बनाया गया था निशाना

22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी, जिनमें एक नेपाल का नागरिक भी शामिल था। इस हमले में कई लोग घायल हुए थे, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया था। इसके बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए जवाबी कार्रवाई की।

Tags:    

Similar News