Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अल कायदा की भारत को धमकी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अल कायदा ने दी भारत को जिहाद की धमकी, कहा- मुसलमानों पर जुल्म का बदला लिया जाएगा;
Operation Sindoor: भारत के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आतंकी संगठन अल कायदा की भारतीय उपमहाद्वीप शाखा AQIS ने भारत को चेतावनी दी है। संगठन ने इस हमले को ‘इस्लाम और मुसलमानों पर जुल्म’ करार देते हुए इसके खिलाफ जिहाद छेड़ने की बात कही है।
विस्तार से खबर:
भारत द्वारा 6 मई की रात को पाकिस्तान में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद, आतंकी संगठन अल कायदा इन इंडियन सबकॉंटिनेंट (AQIS) ने एक धमकी भरा बयान जारी किया है। यह बयान संगठन की मीडिया शाखा अस-सहाब मीडिया के ज़रिए सामने आया।
Operation Sindoor: भारत पर लगाए गंभीर आरोप
AQIS के बयान में कहा गया है कि भारत की भगवा सरकार ने पाकिस्तान की मस्जिदों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर छह जगहों पर हमले किए, जिसमें कई मुसलमान शहीद और घायल हुए। उन्होंने इसे इस्लाम और मुसलमानों पर सीधा हमला करार दिया।
'जिहाद का ऐलान'
बयान में आगे कहा गया कि भारत का इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ युद्ध कोई नया नहीं है, यह लंबे समय से जारी है। संगठन ने कहा कि अब यह मुसलमानों का फर्ज बनता है कि वे जिहाद के लिए खड़े हों और हर जुल्म का हिसाब लिया जाए।
"हम अल्लाह के हैं और उसी की ओर लौटेंगे... हम तब तक लड़ेंगे जब तक मुसलमानों पर हुए हर जुल्म का बदला न ले लें," — AQIS का बयान
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर: क्या हुआ था?
6 मई 2025 को भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर संयुक्त सैन्य कार्रवाई की।
- आधी रात 1 बजे से 1:30 बजे तक चले इस अभियान में
- वायुसेना के साथ-साथ थलसेना की आर्टिलरी यूनिट्स ने भी हाई-टेक हथियारों का इस्तेमाल किया।
- यह 1971 के युद्ध के बाद पहली बार है जब भारत ने पाकिस्तान की धरती पर सीधी मिसाइल स्ट्राइक की है।