Operation Sindoor: भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला

पाकिस्तान की साजिश का जवाब, सेना ने नौ आतंकी ठिकानों को किया तबाह;

Update: 2025-05-07 05:21 GMT

Operation Sindoor: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 6-7 मई की रात पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर नौ ठिकानों को नष्ट किया। ड्रोन और मिसाइल हमलों से हुए इस प्रहार में भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ अपना संकल्प स्पष्ट किया।

आख़िर क्यों जरूरी थी ये कार्रवाई?

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 25 भारतीय पर्यटकों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी। आतंकियों ने धर्म के आधार पर लोगों की पहचान कर उन्हें गोली मारी थी। इस अमानवीय कृत्य के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा था कि इसका करारा जवाब दिया जाएगा। 29 अप्रैल को सीडीएस, तीनों सेना प्रमुखों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने सेना को कार्रवाई की पूरी छूट दे दी थी।

Operation Sindoor: सेना ने कहां और कैसे की कार्रवाई?

भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया। ये सभी ठिकाने उन इलाकों में स्थित थे जहां से पहले भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया गया था। मिसाइल और ड्रोन हमलों के ज़रिए नौ अलग-अलग स्थानों पर स्थित आतंकी ढांचों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया।

क्यों कहा गया- इंसाफ पूरा हुआ?

पहलगाम हमले में आतंकियों ने महिलाओं के माथे का सिंदूर पोंछा था—जो भारतीय संस्कृति के लिए एक गहरा प्रतीक है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए भारतीय सेना ने इस अपमान का जवाब दिया। सेना ने स्पष्ट रूप से घोषणा की कि अब न्याय हो चुका है। इसी मिशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया।

Operation Sindoor: क्या थी पाकिस्तान की भूमिका?

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान इस ऑपरेशन को महज मॉक ड्रिल मान रहा था, लेकिन जब असली हमले शुरू हुए तो वह सकते में आ गया। भारत की इस कार्रवाई ने एक बार फिर ये दिखा दिया कि वह आतंकवाद पर कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।

Tags:    

Similar News