Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर की जेलों पर आतंकी हमले का इनपुट, सुरक्षा कड़ी
श्रीनगर और जम्मू की हाई-सिक्योरिटी जेलों में बंद हैं कई टॉप आतंकी, CISF ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की;
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर की प्रमुख जेलों—श्रीनगर सेंट्रल जेल और कोट बलवाल जेल—पर आतंकी हमले की आशंका के चलते सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। इन जेलों में हाई-प्रोफाइल आतंकी और ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) कैद हैं। खुफिया एजेंसियों से मिले अलर्ट के बाद CISF और सुरक्षा एजेंसियों ने हरकत में आते हुए तैयारी तेज कर दी है।
जम्मू-कश्मीर की हाई-सिक्योरिटी जेलों पर आतंकी हमले की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट बलवाल जेल पर संभावित आतंकी हमले को लेकर इनपुट मिला है। इन जेलों में कई नामी आतंकवादी और ओजीडब्ल्यू (OGW) बंद हैं, जिन्हें छुड़ाने की साजिश रची जा सकती है। इस अलर्ट के बाद इन जेलों की सुरक्षा को नए सिरे से मजबूत किया गया है।
Jammu Kashmir News: DG CISF ने की टॉप अधिकारियों से समीक्षा बैठक
सूत्रों के अनुसार, इनपुट मिलने के तुरंत बाद CISF के डीजी ने श्रीनगर में सुरक्षा ग्रिड के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर हालात की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के बाद सुरक्षात्मक कदम उठाए गए और संबंधित जेलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती भी की गई।
2023 से CISF के पास है जेलों की सुरक्षा का जिम्मा
अक्टूबर 2023 में CISF को जम्मू-कश्मीर की जेलों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया था, जो पहले CRPF के अधीन थी। तब से सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।
Jammu Kashmir News: NIA ने पहलगाम हमले के आरोपियों से की पूछताछ
हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू जेल में बंद दो OGW—निसार और मुश्ताक—से पूछताछ की है। ये दोनों अप्रैल 2023 से जेल में हैं और जनवरी 2023 में राजौरी में हुए आतंकी हमले में शामिल पाए गए थे। इस हमले में सात नागरिकों की जान गई थी, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे।
NIA ने 27 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले की जांच अपने हाथ में ली और तब से देश के कई हिस्सों में जाकर पीड़ितों के बयान दर्ज कर रही है। अधिकारियों को शक है कि मुश्ताक और निसार को हमले की साजिश की जानकारी थी या उन्होंने आतंकियों को सहायता दी थी।