Indian Army Air Strike: कश्मीर में घुसपैठ का बड़ा ठिकाना तबाह, भारत ने किया सटीक मिसाइल अटैक

पीओजेके के बरनाला में स्थित लश्कर-ए-तैयबा के बड़े अड्डे पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई;

Update: 2025-05-08 10:28 GMT

Indian Army Air Strike: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओजेके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख अड्डा ‘मरकज़ अहले हदीस बरनाला’ पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया, जो पुंछ और राजौरी जैसे इलाकों में घुसपैठ की साजिशों में सक्रिय था।

भारत का पलटवार: आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (POJK) के आतंकी ठिकानों पर कड़ा प्रहार किया। इस सर्जिकल जवाब में सेना ने 9 बड़े आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमले में तबाह कर दिया।

Indian Army Air Strike: लश्कर का घातक ठिकाना: मरकज़ अहले हदीस बरनाला

इनमें सबसे प्रमुख था मरकज़ अहले हदीस बरनाला लश्कर-ए-तैयबा, जो पीओजेके के भीमर क्षेत्र में एलओसी से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था। यह अड्डा लश्कर के आतंकियों और हथियारों की भारत में घुसपैठ कराने का प्रमुख केंद्र माना जाता है।

बरनाला मरकज़ क्यों था खास?

बरनाला शहर से लगभग 500 मीटर और कोटे जेमल रोड से 200 मीटर दूर स्थित इस अड्डे में करीब 100-150 कैडर रह सकते थे, जिनमें से सामान्यत: 40-50 कैडर हमेशा सक्रिय रहते थे। यह मरकज़ भारत में आतंकी गतिविधियों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए एक लॉंच पैड की तरह इस्तेमाल होता था।

Indian Army Air Strike: भारत ने इस ठिकाने को किया तबाह

भारतीय सेना ने इस संवेदनशील और रणनीतिक ठिकाने को सटीक मिसाइल हमले से ध्वस्त कर दिया। इससे लश्कर-ए-तैयबा की आतंक फैलाने की रणनीति को बड़ा झटका लगा है।

इन खूंखार आतंकियों से जुड़ा था ये मरकज़

इस मरकज़ से लश्कर के सक्रिय आतंकी जैसे कासिम गुज्जर महरोर, कासिम खंडा, अनस जरार और खुबैब मोहम्मद अमीन बट जुड़े थे। इनमे से कासिम गुज्जर और खुबैब को भारत सरकार ने UAPA अधिनियम के तहत नामित आतंकी घोषित कर रखा है।

Indian Army Air Strike: भीषण हमलों से जुड़ा रहा है ये मरकज़

इसी मरकज़ से सैफुल्लाह साजिद जट्ट और अबू क़ताल सिंधी जैसे आतंकियों ने राजौरी के ढांगरी में 1 जनवरी 2023 को हमला किया था, जिसमें 7 नागरिकों की जान चली गई थी। इसके अलावा, 9 जून 2024 को रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर भी हमला इसी नेटवर्क से जुड़ा था जिसमें 9 लोगों की जान गई थी।

आतंक का नेटवर्क: लश्कर और जमात का केंद्र

इस मरकज़ में लश्कर, जमात-उद-दावा और जम्मू-कश्मीर यूनाइटेड मूवमेंट जैसे संगठनों के सीनियर नेता आतंकी गतिविधियों की योजना बनाने और उनका संचालन करने आते थे। लश्कर को भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है।

Tags:    

Similar News