Agra News: आगरा मुठभेड़ में अमन ढेर, ज्वेलर्स की हत्या का था आरोपी
चार दिन पहले हुई सनसनीखेज लूट और हत्या मामले का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में मारा गया, भाई की तलाश जारी;
Agra News: आगरा में ज्वेलर्स की हत्या और लूट मामले के मुख्य आरोपी अमन को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। आरोपी ने सिकंदरा थाना क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग की थी। चार दिन पहले बालाजी ज्वेलर्स में लूट के दौरान कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या की गई थी।
मुठभेड़ में मारा गया आरोपी अमन, भाई की तलाश जारी
आगरा में हुए सनसनीखेज लूट और हत्या कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार सुबह सिकंदरा थाना क्षेत्र में अंसल एपीआई के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी अमन गोली लगने से घायल हुआ, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Agra News: चार दिन पहले बालाजी ज्वेलर्स में हुई थी लूट और हत्या
दो मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने सिकंदरा क्षेत्र स्थित बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम पर हमला कर दिया था। उन्होंने करीब 22 लाख रुपये के जेवर लूटे थे। लूट के वक्त दुकान में सेल्सगर्ल रेनू और एक युवती ग्राहक मौजूद थीं। भागते समय बदमाशों ने शोरूम के बाहर खड़े सर्राफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
500 से अधिक सीसीटीवी खंगाले, एक आरोपी की हुई पहचान
पुलिस टीमों ने इस वारदात को सुलझाने के लिए दिन-रात काम किया। करीब 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज के आधार पर पुलिस बिचपुरी ब्लॉक के एक गांव तक पहुंची, जहां बदमाश वारदात के बाद छिपे हुए थे। एक फुटेज में तीसरे आरोपी का चेहरा स्पष्ट दिखा, जिससे सुराग मिला।
Agra News: तीन आरोपी हिरासत में, अमन ने मुठभेड़ के दौरान की फायरिंग
पुलिस ने अब तक तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य आरोपी अमन पास के क्षेत्र में छिपा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो अमन ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और अमन को गोली लग गई।
मुठभेड़ पर सियासी बयानबाज़ी भी शुरू
समाजवादी पार्टी ने मुठभेड़ को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपराध रोकने में विफल रहती है और फर्जी एनकाउंटर कराकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। पार्टी ने कहा कि अमन को जबरन यादव जाति से जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है ताकि सपा को बदनाम किया जा सके।