Solan News: सोलन में विश्व धरोहर ट्रैक पर दोहरी दीवार के पास पेड़ गिरा, बोर्ड कर्मचारी पहुंचे मोके पर

Solan News: Tree fell near double wall on World Heritage Track in Solan, board employees reached the spot

Solan News | हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में विश्व प्रसिद्ध कालका-शिमला रेलवे लाइन पर दोहरी दीवार के समीप ट्रैक पर एक पेड़ गिर गया। जब पेड़ गिरा, उस समय ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं थी। इससे ट्रेन पर भी कोई असर नहीं पड़ा। रेलवे बोर्ड के कर्मचारी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और पेड़ को ट्रैक से हटाया। Solan News रिपोर्ट के अनुसार, सोलन और बड़ोग रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरी दीवार पर एक पेड़ अचानक ट्रैक पर गिर गया। इससे कुछ देर के लिए ट्रैक बाधित रहा। रिपोर्ट के अनुसार, पेड़ करीब शाम 4:55 बजे ट्रैक पर गिरा था। इसकी सूचना सोलन रेलवे स्टेशन को मिली।

इसके बाद लाइन की मुख्य टीम के मौके पर पहुंचने पर पेड़ को काटकर किनारे कर दिया गया। शाम करीब 5:20 बजे पेड़ को ट्रैक से हटा दिया गया। इसके बाद टीम ने ट्रैक को फिट कर दिया। इस दौरान कोई अप-डाउन ट्रेन नहीं थी। हालांकि, रेलवे अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को ट्रैक से हटाया। शाम 6:50 बजे ट्रेन शिमला से कालका के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन तय समय पर रवाना हुई।

ये भी पढ़ें – Himachal Hindi News Today: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने CM पर कसा तंज, बोले – घर में नहीं है दाने, CM चले भुनाने

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

Una News: विधायक विवेक शर्मा ने 26 परिवारों को 1.65 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की

Fri Dec 13 , 2024
Una News | जिला ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा ने वीरवार को जोगीपंगा स्थित कुटलैहड़ कांग्रेस मुख्य कार्यालय में 26 परिवारों को आर्थिक सहायता व स्वास्थ्य लाभ के लिए 1.65 लाख रुपये के चेक प्रदान किए। साथ ही उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। विधायक विवेक […]
Una News: MLA Vivek Sharma provided financial assistance of Rs 1.65 lakh to 26 families

You May Like

Breaking News