Kullu News Today: शिंकुला में खुलेगी नयी पुलिस चौकी, पढ़ें पूरी जानकारी

Kullu News Today: New police post will open in Shinkula

Kullu News Today ( केलांग ) | शिंकुला दर्रा, जो कि समुद्र तल से 16,580 फीट की ऊंचाई पर स्थित है , वहां पर पुलिस चौकी की स्थापना को वित्त विभाग की अधिसूचना के बाद आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी गई है। इस पुलिस चौकी के बनने से जांस्कर और मनाली के बीच मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों और पर्यटकों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है। Kullu News Today दर्रे में अप्रत्याशित मौसम की स्थिति ने इस क्षेत्र से गुजरने वाले व्यक्तियों के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। नई पुलिस चौकी शिंकुला दर्रे को पार करने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों दोनों को आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।

इसके अलावा, दारचा पंचायत के अधिकार क्षेत्र में आने वाले दारचा, जिस्पा, समदो, रारिक छिका, दारचा डांगमा और योचे गांवों को अब यह चौकी सेवा प्रदान करेगी। पहले, इस पंचायत का प्रबंधन केलांग स्थित पुलिस स्टेशन द्वारा किया जाता था। शिंकुला दर्रे की स्थितियों को देखते हुए, लाहौल-स्पीति पुलिस ने सीमा सड़क संगठन के सहयोग से आपातकालीन आवास प्रदान करने के लिए एक झोपड़ी का निर्माण किया है। लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने वित्त विभाग की ओर से शिंकुला में पुलिस चौकी की स्थापना के संबंध में अधिसूचना जारी होने की पुष्टि की है।

शिंकुला में पुलिस चौकी की स्थापना से सुरक्षा और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: Kullu News Today

विधायक ने बताया कि इस चौकी के खुलने से विभिन्न श्रेणियों में छह कर्मियों की भर्ती में सुविधा होगी। विधायक ने इस बात पर जोर दिया कि जांस्कर और मनाली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पुलिस चौकी अहम भूमिका निभाएगी। ऐसी सुविधाओं की उपलब्धता से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। स्थानीय निवासियों का मानना ​​है कि सरचू और शिंकुला भविष्य में प्रमुख पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित होंगे, जिससे शिंकुला क्षेत्र में पर्यटकों और आम जनता दोनों की सुविधा के लिए पुलिस चौकी की स्थापना आवश्यक थी।

ये भी पढ़ें – Una News: ज्वार-मसलाना खड्ड पर 75 लाख का बांध: 10 साल बाद भी किसानों को नहीं मिला पानी, पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

Kangra News: धर्मशाला की दीक्षा शर्मा भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट, मेजर विशाल शर्मा ने किया सम्मानित

Thu Dec 5 , 2024
Kangra News | हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने वरिष्ठ सहायक बीना देवी की बेटी लेफ्टिनेंट दीक्षा शर्मा को सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट दीक्षा शर्मा की हाल ही में भारतीय सेना में नियुक्ति हुई है। बोर्ड के कर्मचारियों ने बीना देवी, लेफ्टिनेंट […]
Kangra News: Diksha Sharma of Dharamshala became a lieutenant in the Indian Army, Major Vishal Sharma honored her

You May Like

Breaking News