Kangra News | गग्गल एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव होगा। अगर कोई एयरलाइन कंपनी एक फ्लाइट को रद्द करने का फैसला लेती है, तो दूसरे विमानों के शेड्यूल में भी बदलाव किया जाएगा। बदलाव 27 अक्टूबर से लागू होगा। जानकारी के मुताबिक, एयरलाइन कंपनी स्पाइस जेट ऑफ सीजन के चलते 27 अक्टूबर से गग्गल एयरपोर्ट से एक फ्लाइट बंद कर देगी। Kangra News यह एयरलाइन पहले गग्गल एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइट उतारती लेकिन 27 अक्टूबर के बाद से यहां सिर्फ दो विमान उतरेंगे।
इसके अलावा फ्लाइट शेड्यूल में भी बदलाव किया जाएगा – Kangra News
27 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली से गग्गल एयरपोर्ट के लिए सुबह 6 बजे रवाना होने वाली फ्लाइट मेक माई ट्रिप की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 6.35 बजे रवाना होगी। इसके अलावा, अतिरिक्त फ्लाइट 25 से 30 मिनट के अलग-अलग समय पर शुरू और खत्म होंगी। दिल्ली से गग्गल के लिए फिलहाल पांच से छह फ्लाइट हैं। गग्गल एयरपोर्ट पर फिलहाल करीब छह फ्लाइट हैं। इस दौरान इंडिगो की दो और स्पाइस जेट की तीन फ्लाइट गग्गल एयरपोर्ट पर उतरती हैं। हर दूसरे दिन इंडिगो की एक फ्लाइट आती है।
इसके अलावा, एलायंस एयर की एक फ्लाइट गग्गल एयरपोर्ट पर उतरती है। इसके साथ गग्गल एयरपोर्ट से चंडीगढ़ और शिमला के लिए भी फ्लाइट उपलब्ध हैं। 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले गग्गल एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की दो फ्लाइट, एलायंस एयर का एक विमान और इंडिगो की एक फ्लाइट हर दूसरे दिन उतरेगी।
ये भी पढ़ें – Kangra News Today : BSF के जवान की PGI चंडीगढ़ में इलाज़ के दौरान हुई मौ*त
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here