Kangra News Today | हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में अब खिलाड़ियों को जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग के खेल परिसर में जिम और अभ्यास क्षेत्र का उपयोग करने के लिए थोड़ा अधिक शुल्क देना होगा। खिलाड़ियों को नवंबर से बढ़ी हुई कीमत चुकानी शुरू करनी होगी। पहले जिम के लिए विद्यार्थी 400 रुपए देते थे परन्तु अब ये रकम बढ़कर 650 प्रति माह कर दी है। वहीं, जो छात्र बाहर से आते थे उनको 550 रुपये की जगह 950 रुपये देने होंगे। Kangra News Today इसके अलावा, गैर-छात्रों को 400 रुपये की जगह 650 रुपये प्रतिमाह देने होंगे, जबकि इनडोर स्टेडियम में खेलकूद के लिए आने वाले विद्यार्थियों को 250 रुपये की जगह 400 रुपये देने होंगे।
ये भी पढ़ें – Una News Today : PGI में सफल रहा ऑपरेशन, सिद्ध चलेहड़ की थी बच्ची
सिंथेटिक ट्रैक पर खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अब 75 रुपये की जगह 120 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। वहीं, गैर-छात्र खिलाड़ियों को 200 रुपये की जगह 320 रुपये देने होंगे। पांच साल बाद 17 सितंबर को खेल परिसर प्रबंधन समिति की बैठक में इनडोर स्टेडियम और सिंथेटिक ट्रैक की फीस बढ़ा दी गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने की। इस बढ़ोतरी को भी अब अधिकृत कर दिया गया है।
कार्यकारी जिला खेल अधिकारी सनी कुमार के अनुसार, खेल परिसर प्रबंधन समिति की बैठक के निर्देशों के कारण परिसर में इनडोर और सिंथेटिक ट्रैक में भाग लेने वाले छात्रों और गैर-छात्रों दोनों के लिए मासिक शुल्क में वृद्धि हुई है। पिछले पांच वर्षों में यह वृद्धि नहीं हुई थी। खेल परिसर प्रबंधन समिति ने अब इसके तहत शुल्क वृद्धि को मंजूरी दे दी है।
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here