Kangra News Today | धर्मशाला जिला मुख्यालय के निकट तपोवन में चरस के साथ पकड़े गए चंबा के दो युवकों को 28 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखा गया है। पुलिस चरस मामले के सभी पहलुओं पर विचार करते हुए अपनी जांच को तत्परता से आगे बढ़ा रही है। दोनों संदिग्ध धर्मशाला में रेस्टोरेंट चलाते हैं। धर्मशाला से आई पुलिस टीम तपोवन में गश्त कर रही थी और वाहनों की जांच के लिए नाकाबंदी की थी। Kangra News Today इस अभियान के दौरान अधिकारियों ने चंबा के राजपुरा निवासी अंशुमान और रणहिनी पोस्ट ऑफिस चकलू निवासी हर्षदीप ठाकुर से 1 किलो 84 ग्राम चरस जब्त की थी। SP शालिनी अग्निहोत्री ने पुष्टि की कि चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति 28 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रहेंगे।
Next Post
Una News Today: डंगोली में जब्त पनीर घटिया पाया गया, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई शुरू
Thu Nov 28 , 2024