Kangra News Today : अश्लील वीडियो बनाकर 1.50 लाख रुपए की मांगी फिरौती, 2 महिलायें भी शामिल

Kangra News Today: 1.50 lakh rupees ransom was demanded by making pornographic video, 2 women also involved

Kangra News Today | पालमपुर में ऑनलाइन के अलावा मोबाइल पर अश्लील हरकतें कर ठगी करने के मामले भी सामने आए हैं। दो पुरुषों और दो महिलाओं पर एक व्यक्ति की अश्लील फिल्म बनाकर उससे पैसे ऐंठने का आरोप है। एक व्यक्ति को अपने घर बुलाकर दो महिलाओं ने उसे नंगा कर दिया और दो अन्य पुरुषों के साथ उसका अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद वे व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये की मांग करी। Kangra News Today पीड़ित ने पालमपुर थाने में इस मामले की शिकायत की है। पुलिस की ओर से आरोपी को नोटिस दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

टांडा राजपुर क्षेत्र के पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मशरूम उद्योग से जुड़ा है। राम चौक (पालमपुर) की एक महिला ने उसे फोन कर बताया कि उसे मशरूम की जरूरत है। मशरूम देने के लिए वह महिला के घर पहुंचा। इसके बाद महिलाओं ने दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगीं। इसी बीच दो पुरुष कमरे में घुस आए और उसे मुक्का मारा, धमकाया, नंगा कर दिया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।

जान बचाने के लिए वह बमुश्किल वहां से भागा। अब आरोपी उससे डेढ़ लाख रुपए लेना चाहते हैं। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने पालमपुर थाने में शिकायत मिलने के बाद दो पुरुषों और दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को पुलिस की ओर से सूचना भी मिल गई है।

ये भी पढ़ें – Hamirpur News Today : स्कूल गाडी ओवरलोड करने पर कटा 12000 का चालान, पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Post

Solan News Today : चूरा पोस्त, अफीम और चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार – नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Sat Oct 19 , 2024
Solan News Today ( दाड़लाघाट )| बागा में पुलिस ने कोकीन की खेप के सिलसिले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। बागा के नजदीक पुलिस ने यह कार्रवाई की। अपराधियों के पास 3 KG पोस्त की भूसी, 20 ग्राम अफीम और 54 ग्राम चरस बरामद हुई। Solan News […]
Solan News Today: Two accused arrested with poppy husk, opium and hashish – big action against drugs

You May Like

Breaking News