Kangra News | हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा में नूरपुर पुलिस थाना के अंतर्गत जसूर-तलबाड़ा मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना हुई है। ये घटना रविवार को हुई जिसमे एक स्कूटी चालक और पिकअप ट्रक की टक्कर हो गयी। Kangra News इस सड़क दुर्घटना में स्कूटी चालक की जान चली गयी। मृतक का नाम मनदीप सिंह है जिसकी उम्र 24 साल थी। उसके पिता का नाम ज्ञान सिंह है और वह बदबाड़ा का रहने वाला है।
Solan News: श्मशान घाट के पास बीच बारिश में मिली नवजात बच्ची, सड़क किनारे पड़ी थी… अस्पताल में इलाज़ जारी
जानकारी के अनुसार स्कूटी चालक मनदीप सिंह फतेहपुर की ओर जा रहा था। वहीं, फतेहपुर के पास गनोड़ नामक स्थान पर एक पिकअप गाडी के साथ स्कूटी की टक्कर हो गयी। स्कूटी चालक निचे गिर गया ओर घायल हो गया।
Chamba News: तामीरदारों ने पीट दिया डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज के बाहर निकलते ही किया हमला… जांच जारी
स्थानीय लोगों ने मनदीप को अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नूरपुर के SP अशोक रतन ने कहा की मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पिकअप गाडी के चालक का नाम विक्रम है। उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।