Kangra News Today: अधीक्षक ने स्कूल प्रधानाचार्य पर सरकारी धन के दुरुपयोग और छात्रों के साथ अनुचित व्यवहार के लगाए आरोप

Kangra News Today: Superintendent accuses school principal of misusing government funds and misbehaving with students

Kangra News Today | काँगड़ा जिले के उपमंडल बैजनाथ के एक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पर विभागीय आवश्यकताओं की अनदेखी और नियमों का उलंघन करके सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप कार्यालय अधीक्षक द्वारा लगाया गया है। Kangra News Today उन्होंने दावा किया कि खरीद को सच दिखने के लिए फर्जी कोटेशन और बिल का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि उनके आरोपों के जवाब में प्रिंसिपल और अन्य शिक्षक मिलकर विभागीय अधिकारियों के सामने उनकी शिकायत क्र रहे हैं और झूठे आरोप लगा रहे हैं।

अधीक्षक के अनुसार, स्कूल में पढ़ने के समय में बच्चों से मजदूरी और दीवार पर पेंटिंग का काम करवाया जा रहा है। कई वर्षों तक ग्राउंड फ्लोर पर चलने के बाद लाइब्रेरी को टॉप फ्लोर पर ले जाया गया है। इससे छात्रों को परेशानी हो रही है और एक विकलांग छात्र को ऊपरी मंजिल पर जाने में परेशानी हो रही है। इस विकलांग बच्चे को अन्य छात्रों द्वारा उठाकर लाइब्रेरी ले जाया जा रहे है।

ये भी पढ़ें – Shimla News Today: शिमला, कुफरी, डलहौजी में हुई बर्फबारी, 30 सड़कें हुई बंद, जाने पूरी ख़बर

उन्होंने दावा किया कि इस बच्चे को एक संस्था ने व्हीलचेयर दी थी, लेकिन अभी तक उसे बच्चे को देने की बजाय स्टोर में रखा गया है। इसके अलावा, शिक्षा उपनिदेशक को लिखित शिकायत भी दे दी गयी है। उन्होंने विभाग के शीर्ष अधिकारियों से मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

प्रिंसिपल ने अधीक्षक के आरोपों को किया खारिज, जांच की घोषणा – Kangra News Today

स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप झूठे हैं। विकलांग छात्र घर से स्कूल तक पैदल ही आता है और इसके साथ की लाइब्रेरी को शिफ्ट इसलिए किया गया  क्यूंकि पुरानी लाइब्रेरी में नहीं आ गयी थी। उनके अनुसार, स्कूल के पैसे का उपयोग तभी किया जाता है जब सभी नियमों का पालन किया गया हो। उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षा उपनिदेशक कंचन ज्योति ने उसी समय घोषणा की कि उन्हें इस मामले की शिकायत मिली है और वे जल्द ही खुद इसकी जांच करेंगी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

Solan News Today: स्वच्छ्ता में हुई लापरवाही तो धर्मपुर पंचायत को पड़ गया 5,000 जुर्माना, पढ़ें पूरी ख़बर

Tue Dec 24 , 2024
Solan News Today (धरमपुर) | सोलन जिले के धर्मपुर क्षेत्र में सोमवार को वेस्ट वारियर द्वारा हितधारकों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें भाग लेने के दौरान अतिरिक्त जिला उपायुक्त अजय यादव ने धर्मपुर पंचायत में स्थापित होने वाले कूड़ा केंद्र का दौरा किया। वहां उन्होंने धर्मपुर के […]
Solan News Today: Due to negligence in cleanliness, Dharampur Panchayat was fined Rs 5,000, read the full news

You May Like

Breaking News