Solan News: क्षेत्रीय अस्पताल में मशीन खराब होने के कारण नहीं हो पाए अल्ट्रासाउंड, जानें पूरी ख़बर

Solan News: Ultrasound could not be done in the regional hospital due to machine failure, know the full news

Solan News | गुरुवार को क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों के अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाए। इससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह दस बजे अचानक मशीन खराब हो गई। इसके बाद मरीज दिनभर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड उपकरण का उपयोग नहीं कर पाए। इसके चलते मरीजों को मजबूरन निजी क्लीनिकों में जाना पड़ा। Solan News अल्ट्रासाउंड का खर्च 300 से 1000 रुपये के बीच था। इसके विपरीत अस्पताल में यह मुफ्त में होता है। मरीज सुबह अल्ट्रासाउंड शुल्क लेने के लिए अस्पताल के पर्ची काउंटर पर खड़े रहे। लेकिन, सुबह 10 बजे के बाद अल्ट्रासाउंड नहीं होने से मरीजों को वापस भेज दिया गया।

बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कार्य के लिए पुरानी मशीन का उपयोग किया जाता है। ऐसे में अक्सर मशीन में तकनीकी खराबी आ जाती है। साथ ही मशीन काम करना भी बंद कर देती है। इसके बाद अल्ट्रासाउंड का कार्य कुछ देर के लिए रुक जाता है। लेकिन, गुरुवार को मशीन खराब हो गई और इसकी मरम्मत नहीं हो सकी। इससे मरीज परेशान रहे। सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को हुई।

इस अस्पताल में हर दिन 40 अल्ट्रासाउंड किए जाते हैं- Solan News

क्षेत्रीय अस्पताल में हर दिन करीब 40 अल्ट्रासाउंड किए जाते हैं। अल्ट्रासाउंड मशीन अक्सर अचानक काम करना बंद कर देती है। इसके बाद रेडियोलॉजिस्ट को काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है। लेकिन मशीन फिर से काम करना शुरू कर देती है। हालांकि, मशीन की उम्र के कारण अक्सर कई तरह की समस्याएं आती रहती हैं।

सोलन क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संदीप जैन ने कहा की अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन में गुरुवार को तकनीकी समस्या आ गई थी। इसके कारण अल्ट्रासाउंड बंद हो गए। डिवाइस को ठीक कर दिया जाएगा। इसके बाद अस्पताल शनिवार को लोगों को अल्ट्रासाउंड सेवाएं प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें – Bilaspur News Today: पार्वती परियोजना-2 (800 मेगावाट) जल्द होगी पूरी, NHPC निदेशक ने नैना देवी मंदिर में लिया माता का आशीर्वाद

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Next Post

Kullu News Today: श्मशानघाट रास्ते के निर्माण के लिए सांसद कंगना रनौत ने दिया 10 लाख रुपए

Fri Nov 15 , 2024
Kullu News Today | मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत ने मनाली ग्राम पंचायत की विकास परियोजनाओं के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपये मंजूर किए हैं। इस राशि का उपयोग मनाली गांव के श्मशान घाट को जाने वाली सड़क को ठीक करने के लिए किया जाएगा। बारिश […]
Kullu News Today: MP Kangana Ranaut gave 10 lakh rupees for the construction of the crematorium road

You May Like