Kangra News | जल शक्ति विभाग मंडल फतेहपुर ने हाल ही में पैरा फिटर, पैरा पंप ऑपरेटर और बहुउद्देश्यीय (Multi-Purpose) कार्यकर्ता सहित 29 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए थे, जिसके परिणाम गुरुवार को विभाग द्वारा घोषित किए गए। Kangra News कार्यकारी अभियंता विपन कुमार लूना ने बताया कि पैरा फिटर पदों के लिए चार उम्मीदवारों का चयन किया गया है जिनमे हाडा से राहुल, अनोह धमेटा से अनमोल ठाकुर, जोली से साहिल और नरनूहन से अनमोल धीमान शामिल हैं।
दस पैरा पंप ऑपरेटर की भूमिकाओं के लिए, चयनित उम्मीदवार टकवाल से रोहित सिंह, अबासा से रोहित शर्मा, परदाह से साहिल पठानिया, छब्बर से अनिल चौधरी, जगनोली से अंकित राणा, तेहड़ डाकघर गदरोली से राहुल सिंह, तेहड़ डाकघर जगनोली से रोहित खान, बरोट से अमनदीप, समकड़ से शुभम कुमार और भाटी रियालन से नितिन हैं।
15 मल्टी परपज वर्कर पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी, नियुक्ति पत्र भेजे गए: Kangra News
इसके अलावा 15 मल्टी परपज वर्कर पदों के लिए नियुक्त किए गए लोगों में टकोली से आर्यन, भाटी रियाल से वंश ठाकुर, झाड़ोल से संगम शर्मा, बदनाहर से सौरभ शर्मा, साथेरा से अनमोल पठानिया, लोहारा से चिराग, लारहुन से अभय सिंह और जसप्रीत, लारथ से पुष्प शर्मा, फतेहपुर से प्रताप सिंह, एकुट से जय सिंह, छब्बर से अमित कुमार, चमोली से कार्तिक कौशल, हाड़ा से शुभम और खुड़ियाल से बीनू देवी शामिल हैं। इसके साथ बताया गया है कि चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भेजे जा रहे हैं।