Kangra News Today : ज्वालामुखी मंदिर में स्लैब गिरने से बाल-बाल बचे श्रद्धालु

Kangra News Today: Devotees narrowly escape after slab falls at Jwalamukhi temple

Kangra News Today | शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर के लंगर भवन के प्रवेश द्वार पर बनाया गया पत्थर का स्लैब गिरने से गुरुवार को श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। यदि लंगर शुरू हो जाता तो कोई भी हादसा हो सकता था। कुछ देर पहले श्रद्धालु इसी द्वार से गुजरे थे। लंगर भवन का गेट बंद था, इसलिए यहां कोई खड़ा नहीं था। सुरक्षा गार्ड रवि दत्त भारद्वाज के मार्गदर्शन में मंदिर कर्मचारियों ने स्लैब को ऊपर उठाया और पैदल मार्ग को फिर से खोल दिया। Kangra News Today इस विशेष अवसर पर नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। मुख्य मंदिर के प्रवेश द्वार की सीढ़ियों पर लगा गेट काफी पुराना हो चुका है और अक्सर इससे संगमरमर के टुकड़े नीचे सड़क पर गिरते रहते हैं।

लोगों ने विधायक संजय रतन और मंदिर ट्रस्ट ज्वालामुखी के अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की है। इसे भी ठीक किया जाना चाहिए, क्योंकि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि संभव है। मंदिर के कनिष्ठ अभियंता सुरेश कुमार के अनुसार पानी के रिसाव के कारण लंगर भवन के ऊपर लगा स्लैब समय के साथ खराब हो गया है। यहां शीघ्र ही एक नया स्लैब बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें – Una News Today : शादी के लिए मिलेगी 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद, नरदेव सिंह कंवर

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Post

Solan News Today : सेब का ट्रक परवाणु से लेकर फरार हुआ चालक यूपी में हुआ गिरफ्तार

Fri Oct 18 , 2024
Solan News Today | पुलिस ने परवाणू मंडी से सेब से भरा ट्रक लेकर भागने वाले चालक को उत्तर प्रदेश में हिरासत में ले लिया है। चालक को कोर्ट में पेश करने के बाद चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच कर मामला […]
Solan News Today: Driver who fled with apple truck from Parwanoo arrested in UP

You May Like