Mandi News: एचआरटीसी बस हादसा: बस हवा में लटकी, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

बैजनाथ से शिमला जा रही बस हादसे का शिकार, चालक ने बचाई 25 यात्रियों की जान;

Update: 2025-05-07 09:52 GMT

Mandi News: मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर उरला के पास एचआरटीसी की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे में बस आधी हवा में लटक गई, लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार सभी 25 यात्री सुरक्षित हैं।

हादसा सुबह के समय, बस लटकी हवा में

बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित देव पब्लिक स्कूल उरला के पास बैजनाथ डिपो की एचआरटीसी बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से फिसल कर किनारे लटक गई। यह बस बैजनाथ से शिमला जा रही थी और इसमें कुल 25 यात्री सवार थे।

Mandi News: मुख्य पट्टा टूटा, चालक ने दिखाया साहस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे से ठीक पहले बस से तेज आवाज आई, जो कि मुख्य पट्टे (लीफ स्प्रिंग) के टूटने की थी। चालक संदीप कुमार ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे पेड़ों का सहारा लेकर रोक दिया। जहां बस लटकी थी, उसके ठीक नीचे करीब 100 मीटर गहरी खाई थी।

चीख-पुकार मच गई, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित

जैसे ही बस लुढ़की, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, चालक ने बिना घबराए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। हादसे की खबर मिलते ही एचआरटीसी मंडलीय प्रबंधक उत्तम चंद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

Mandi News: वोल्वो बस से रवाना किए गए यात्री

मौके पर पहुंचकर प्रबंधन ने यात्रियों को निगम की वोल्वो बस के माध्यम से गंतव्य की ओर रवाना किया। सभी यात्री सकुशल हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

जांच के आदेश, बस की मरम्मत जारी

आरएम बैजनाथ नितिश कुमार ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि बस रूट को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं और मैकेनिकल स्टाफ मौके पर बस की मरम्मत में जुटा है।

Tags:    

Similar News