Chandigarh Today News: डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने टैक्स कमेटी छोड़ी
प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ नाराजगी, तरुणा मेहता का कमेटी से इस्तीफा;
Chandigarh Today News: चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी टैक्स में भारी बढ़ोतरी के विरोध में डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने नगर निगम की हाउस टैक्स कमेटी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने भाजपा और प्रशासन पर मिलकर जनविरोधी निर्णय लेने का आरोप लगाया है और इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन बताया है।
विस्तार:
प्रॉपर्टी टैक्स में तीन गुना बढ़ोतरी पर जताई नाराजगी
चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी टैक्स की दरों में अचानक तीन गुना बढ़ोतरी से नाराज डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने गुरुवार को नगर निगम की हाउस टैक्स कमेटी से इस्तीफा दे दिया। उनका कहना है कि जब पहले ही बिना समिति में चर्चा किए प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ा दिया गया है, तो अब इस कमेटी का कोई औचित्य नहीं रह गया।
Chandigarh Today News: एजेंडा बिना चर्चा के सीधे हाउस में क्यों लाया गया?
तरुणा मेहता ने सवाल उठाया कि जब हाउस टैक्स कमेटी मौजूद है, तो मेयर ने इस मुद्दे को हाउस में लाने से पहले उसमें चर्चा क्यों नहीं की? उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पूरी योजना बनाकर कमेटी को नजरअंदाज किया गया, ताकि प्रशासन को कानूनी रास्ता मिल जाए और वह अपने हिसाब से टैक्स बढ़ा सके।
भाजपा-प्रशासन की मिलीभगत का आरोप
उन्होंने कहा कि मेयर, भाजपा पार्षदों और प्रशासन के अधिकारियों की साठगांठ से ही यह तीन गुना टैक्स बढ़ाया गया है। अब जब जनता में इसका भारी विरोध हो रहा है, तो भाजपा पार्षद केवल दिखावे के लिए इस्तीफों की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह साबित करता है कि भाजपा प्रशासन पर अपना नियंत्रण खो चुकी है।
Chandigarh Today News: भाजपा खुद है टैक्स की डिफॉल्टर
तरुणा मेहता ने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों ने टैक्स बढ़ाया है, वही करोड़ों रुपये के टैक्स बकाया में शामिल हैं। अगर भाजपा का प्रशासन ही बकाया टैक्स चुका दे, तो नगर निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार आ सकता है।
कांग्रेस करती रहेगी जनविरोधी फैसले का विरोध
अंत में उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ कांग्रेस इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ जनता की आवाज को उठाती रहेगी और ऐसे निर्णयों का लगातार विरोध किया जाएगा।