Chandigarh Crime News: चंडीगढ़ में युवती से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया

शादी का झांसा देकर युवक ने बनाए शारीरिक संबंध, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे लाखों रुपये;

Update: 2025-05-01 06:41 GMT

Chandigarh Crime News: चंडीगढ़ की एक युवती से शादी का वादा कर युवक ने दुष्कर्म किया और फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। आरोपी ने युवती से 7.26 लाख रुपये ऐंठे और उसकी बहन ने भी पैसे वसूले। मामले में सेक्टर-17 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी का वादा और मुलाकातें

सेक्टर-19 की रहने वाली युवती ने बताया कि साल 2024 में उसकी शादी की बात सेक्टर-18 निवासी युवक से चली थी। रिश्ता तय नहीं हो सका, लेकिन बाद में युवक उससे मिलने ऑफिस के बाहर पहुंचा और शादी का वादा करते हुए बातचीत शुरू की।

Chandigarh Crime News: होटल में दुष्कर्म और वीडियो बनाना

कुछ समय बाद आरोपी ने युवती से 10,000 रुपये लिए और उसे घुमाने के बहाने नयागांव के एक होटल ले गया। वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में वोदका मिलाकर युवती को पिलाया और शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आरोपी ने युवती का वीडियो भी बना लिया।

ब्लैकमेल और पैसों की ठगी

पैसे मांगने पर आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। डर के मारे युवती ने अलग-अलग लोन ऐप्स से 2.5 लाख रुपये का कर्ज लिया और आरोपी को Google Pay के ज़रिए भेजे। इसके अलावा उसने आरोपी व उसकी बहन को कुल 7.26 लाख रुपये ट्रांसफर किए और रवि नामक शख्स को 50 हजार रुपये नकद दिए।

Chandigarh Crime News: बार-बार ब्लैकमेल और शादी से इनकार

फरवरी 2025 में दोनों सेक्टर 22 के एक होटल में दोबारा मिले, जहां फिर से युवक ने संबंध बनाए। आरोपी लगातार पैसे मांगता रहा और धमकी देता रहा। अंततः जब उसने शादी और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया, तो युवती ने सेक्टर-17 थाना पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस कर रही जांच

सेक्टर 17 थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News