Poonch News: पुंछ में पाकिस्तान की भारी गोलाबारी, अब तक 15 की मौत

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान, पुंछ में 14 घंटे तक चली भीषण गोलाबारी;

Update: 2025-05-08 07:31 GMT

Poonch News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने पुंछ, अखनूर और राजोरी के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए भीषण गोलाबारी की। इस हमले में चार बच्चों समेत 15 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 57 से अधिक लोग घायल हैं। हालात को देखते हुए लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर भेजा जा रहा है और सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

भयंकर गोलाबारी से दहला पुंछ, हालात 1971 से भी बदतर

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पुंछ के रिहायशी इलाकों को भारी गोलाबारी का सामना करना पड़ा। रात करीब पौने तीन बजे जब लोग गहरी नींद में थे, तभी पाकिस्तान की तरफ से अचानक गोले बरसने लगे। करीब 14 घंटे तक चली इस गोलाबारी में पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि 1971 और 1965 की जंग में भी ऐसी स्थिति नहीं देखी थी। मंदिरों और गुरुद्वारों के पास भी गोलों के गिरने की खबरें हैं।

Poonch News: मासूमों की जान गई, कई परिवार तबाह

डुंगस में एक घर की छत पर गिरा गोला दो मासूम बच्चों की जान ले गया, जो भाई-बहन थे। एक अन्य बच्चा उस वक्त मारा गया जब उसका परिवार जम्मू की ओर पलायन कर रहा था। गाड़ी पर गोला गिरने से उसके परिवार के पांच सदस्य घायल हुए।

एक पूर्व सैनिक, अमरजीत सिंह, भी गोलाबारी की चपेट में आ गए जब वे घर से बाहर निकले। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुंछ के काजी मोहल्ला से लेकर वार्ड-10 तक पाकिस्तानी गोलाबारी के निशान साफ दिख रहे हैं।

लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भेजा गया

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की व्यवस्था शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से लगातार उच्च स्तरीय बैठकें की जा रही हैं और लोगों से अफवाहों से बचने तथा संयम बनाए रखने की अपील की गई है।

Poonch News: अखनूर में भी फैली दहशत, क्षेत्र अलर्ट मोड पर

ऑपरेशन सिंदूर की खबर फैलते ही अखनूर क्षेत्र में भी तनाव गहरा गया। मंगलवार रात को ही उपजिला अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया। लोग अपने घरों की लाइटें और गली की स्ट्रीट लाइटें बंद कर सतर्क हो गए।

बुधवार को बाजार खुले लेकिन सन्नाटा पसरा रहा। स्कूल-कॉलेज बंद रहे और परिवहन भी ठप रहा। सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों से लोगों को जैसे-जैसे ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी मिली, पूरे क्षेत्र में बेचैनी बढ़ गई।

सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर

सीमाई इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती बढ़ा दी गई है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हाल फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है।

Tags:    

Similar News