Hindustan Reality Latest Updates: दिल्ली में साइबर ठगी की रकम हवाला के जरिए भेजी जा रही थी चीन, दो गिरफ्तार

गुजरात से पकड़े गए दो आरोपी; ठगी की रकम पर रखते थे 10% कमीशन, बाकी पैसा यान दीदी नामक चीनी नागरिक को हवाला से भेजते थे;

Update: 2025-04-18 08:44 GMT

Hindustan Reality Latest Updates: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लोगों को ठगकर उनकी रकम हवाला के जरिये चीन भेज रहा था। इस मामले में गुजरात के सूरत से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो एक चीनी नागरिक के संपर्क में थे और उसके निर्देश पर कार्य कर रहे थे।

चीनी कनेक्शन के जरिए चल रही थी साइबर ठगी

दिल्ली के उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए गुजरात के सूरत से दो ठगों को पकड़ा है। आरोपी शाह मुजम्मिल असलम (26) और हीरागल अब्दुल हफीज (41) के पास से चार मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया गया है। जांच में सामने आया कि ये लोग लोगों से ठगी की रकम को हवाला के जरिये चीन भेज रहे थे, जिसमें खुद 10% कमीशन काट लेते थे।

Hindustan Reality Latest Updates: फेसबुक के जरिये फंसाया गया था पीड़ित

शास्त्री नगर निवासी प्रदीप शर्मा के साथ 44.60 लाख रुपये की ठगी की गई थी। उन्हें फेसबुक के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश का लालच दिया गया और फिर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ठगी की गई। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उन्हें अधिक रिटर्न का लालच देकर और पैसे निवेश करने के लिए कहा गया।

टेक्निकल जांच से मिला सुराग

जांच के दौरान पुलिस ने 100 से अधिक मोबाइल नंबरों के कॉल डेटा रिकॉर्ड खंगाले और पता चला कि ठगी की रकम को कई खातों में घुमाया गया। इन खातों के जरिये पुलिस आरोपियों तक पहुंची। 5 अप्रैल को टीम ने सूरत पहुंचकर पहले शाह मुजम्मिल को दबोचा और फिर उसके बयान पर हीरागल को भी गिरफ्तार किया गया।

Hindustan Reality Latest Updates: फर्जी दस्तावेजों से चालू खाता खोलवाकर की जाती थी ठगी

शाह मुजम्मिल ने ‘जेके इंटरप्राइजेज’ नाम से एक चालू खाता खुलवाया था जिसमें ऑटो चालक के फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद इस खाते की नेट बैंकिंग और अन्य नियंत्रण हीरागल को सौंप दिए गए। बदले में मुजम्मिल को ठगी की रकम का 5% हिस्सा मिलता था।

चीन से ऑपरेट हो रही थी गिरोह की कमान

हीरागल, जो पहले से कई खातों को ऑपरेट कर रहा था, ने ठगी के इन खातों को आगे एक चीनी नागरिक यान दीदी को सौंप दिया। इस काम के बदले हीरागल को 10% कमीशन मिलता था। पुलिस जांच में पता चला कि हीरागल ने यान दीदी से दुबई में मुलाकात की थी और तभी से उसके निर्देश पर काम कर रहा था।

Hindustan Reality Latest Updates: हवाला से भेजी जा रही थी ठगी की रकम

जांच में यह भी पता चला कि ठगी के करोड़ों रुपये पहले अलग-अलग खातों में घुमाए जाते थे और फिर उनमें से कुछ रकम कैश निकालकर हवाला के जरिए चीन भेजी जाती थी। हीरागल इस पूरे ऑपरेशन को भारत में संभालता था और सीधे चीनी नागरिक से जुड़ा था।

Tags:    

Similar News