Pahalgam Latest News: पहलगाम आतंकी हमले पर भारत को मिला वैश्विक समर्थन, अमेरिका ने पाक को दी सख्त चेतावनी
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को दिया भरोसा, ब्रिटेन, फ्रांस, इजराइल समेत कई देशों ने जताया समर्थन;
Pahalgam Latest News: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को व्यापक समर्थन मिला है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इजराइल, जापान सहित कई देशों के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और आतंक के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने का भरोसा दिया। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है।
पहलगाम हमले पर अमेरिका सख्त, पाकिस्तान से की जवाबदेही की मांग
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अमेरिका ने कड़ा रुख अपनाया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बातचीत में इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने पाकिस्तान से कहा कि वह इस हमले की जांच में पूरा सहयोग करे और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।
Pahalgam Latest News: भारत-अमेरिका के बीच बढ़ी रणनीतिक साझेदारी
रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी फोन पर बात की और अमेरिका की ओर से पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने यह दोहराया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। यह बातचीत दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को दर्शाती है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर जताया भारत के साथ समर्थन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की और आश्वासन दिया कि इस नृशंस हमले के दोषियों को सजा दिलाने में अमेरिका हर संभव सहयोग देगा। ट्रंप ने कहा कि भारत को आतंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए अमेरिका का पूरा समर्थन प्राप्त है।
Pahalgam Latest News: दुनिया के कई देशों ने जताया समर्थन
इस हमले के बाद न केवल अमेरिका बल्कि दुनिया के अन्य प्रमुख देशों ने भी भारत के साथ एकजुटता दिखाई है:
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने हमले को बर्बर बताते हुए भारत को समर्थन दिया।
- नीदरलैंड के पीएम डिक शूफ और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने भी फोन कर भारत के साथ सहयोग की बात दोहराई।
- फ्रांस, इजराइल, मिस्र, जॉर्डन, इटली और जापान के प्रमुख नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी से बात की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के प्रयासों की सराहना की।
पाकिस्तान की घेरेबंदी तेज
इस हमले के बाद पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ने की स्थिति बनती दिख रही है। अमेरिका ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि यदि भारत आतंकियों के खिलाफ कोई अभियान चलाता है तो उसे उसका समर्थन मिलेगा।