Rule Change 2025: 1 मई से लागू हुए 5 अहम बदलाव: ATM चार्ज, रेलवे टिकट नियम, अमूल दूध की कीमतों में इजाफा
ATM से कैश निकालना हुआ महंगा, रेलवे टिकट पर नई गाइडलाइन, जानें मई 2025 से क्या-क्या बदल गया है;
Rule Change 2025: मई 2025 की शुरुआत के साथ देशभर में कई अहम नियमों में बदलाव लागू हो गए हैं। इनमें ATM से पैसे निकालने पर ज्यादा चार्ज, रेलवे टिकट बुकिंग में बदलाव, अमूल दूध की कीमत में इजाफा, RRB योजना का विस्तार और 12 दिन बैंक हॉलिडे जैसे बड़े बदलाव शामिल हैं। इन नियमों का असर आम जनता की जेब और दिनचर्या पर सीधा पड़ने वाला है।
ATM से पैसे निकालना अब पड़ेगा भारी
1 मई 2025 से एटीएम से कैश निकालना महंगा हो गया है। अब अगर ग्राहक अपने होम बैंक के एटीएम की बजाय किसी अन्य बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें प्रति ट्रांजैक्शन 19 रुपये देने होंगे, जो पहले 17 रुपये था। बैलेंस चेक करने पर भी चार्ज बढ़ाकर 7 रुपये कर दिया गया है।
इसके अलावा HDFC बैंक ने फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद का चार्ज 21 रुपये से बढ़ाकर 23 रुपये + टैक्स कर दिया है। इसी तरह PNB और इंडसइंड बैंक भी अब 23 रुपये प्रति एटीएम ट्रांजैक्शन वसूलेंगे।
Rule Change 2025: रेलवे टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव
भारतीय रेलवे ने वेटिंग टिकट और रिजर्वेशन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अब वेटिंग टिकट केवल जनरल कोच के लिए वैध होगा। स्लीपर या अन्य आरक्षित श्रेणियों में वेटिंग टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं होगी। साथ ही एडवांस रिजर्वेशन की अवधि 120 दिन से घटाकर अब 60 दिन कर दी गई है।
11 राज्यों में लागू हुआ 'One State-One RRB' योजना
देश के 11 राज्यों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को एकीकृत कर ‘One State-One RRB’ योजना लागू की गई है। इससे ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी। यह योजना उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में प्रभावी हो चुकी है।
Rule Change 2025: Amul दूध के दाम में बढ़ोतरी
अमूल ने अपने दूध उत्पादों की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। यह नई दरें 1 मई 2025 से लागू हो चुकी हैं। इससे पहले मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में इजाफा किया था, जिससे घरेलू बजट पर असर साफ दिखाई देगा।
मई में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद
अगर आप मई महीने में बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम करने जा रहे हैं, तो पहले Bank Holiday List For May 2025 जरूर चेक कर लें। इस बार अलग-अलग राज्यों में त्योहारों और खास अवसरों के चलते कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
अन्य अपडेट्स:
- इस बार एलपीजी सिलेंडर के रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद कई बैंकों ने FD ब्याज दरें घटाई थीं। मई की शुरुआत में FD Interest Rate में और गिरावट संभव है।