Hindustan Reality

Monday, 25 August, 2025

Una News – गाडी सवार लोगों ने स्कूटर सवार को रोककर करी मारपीट, केस दर्ज

Una News - People in a car stopped a scooter rider and beat him up, case registered

By: Hindustan Reality

Una News | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में ऊना – होशियारपुर रोड  पर स्वान ब्रिज के नजदीक झगड़े की खबरें मिली हैं। सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है। लालसिंगी निवासी रवि कुमार ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह स्कूटर से घर जा रहा था, तभी स्वान ब्रिज के नजदीक एक कार ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद कार से चार लोग निकले और उसे पीटना व गाली-गलौज करना शुरू कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एसपी राकेश सिंह के अनुसार पुलिस ने रिंकू निवासी भदासाली के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए Join करें हमारा फेसबुक पेजClick Here

अन्य खबरें

Related Posts