Una News Today | उपमंडल मुख्यालय स्थित बाजार में अज्ञात महिलाओं ने सैलून में दाढ़ी बनवा रहे व्यक्ति के बैग से नकदी उड़ा ली और फरार हो गईं। बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक केहर सिंह ने बंगाणा बाजार स्थित बैंक से करीब पचास हजार रुपये निकाले। इसके बाद उसने अपना सामान बाजार स्थित सैलून में छोड़ दिया और दाढ़ी बनवाने लगा। इसी दौरान दो अन्य अज्ञात महिलाएं भी उक्त स्टोर पर पहुंचीं, जिनमें से एक महिला अपने साथ एक छोटे बच्चे को लेकर आई और उसने बच्चे के बाल कटवाने के लिए कहा। इसी दौरान दूसरी महिला ने उक्त व्यक्ति के पर्स से पैसे निकाल लिए और बाजार से गायब हो गई। Una News Today पुलिस टीम महिलाओं की तलाश के लिए बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना की सूचना तुरंत पुलिस थाने को दी गई। इसके अलावा पुलिस ने उक्त महिलाओं की तलाश के लिए इलाके की नाकाबंदी कर दी है। रात होने के कारण उक्त महिलाओं का कोई सुराग नहीं लग पाया है। एसएचओ रोहित चौधरी के अनुसार केहर सिंह ने बताया कि बंगाणा बाजार स्थित सैलून में उनके बैग से 50,000 रुपये की नकदी चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में अज्ञात महिलाओं की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Follow Our Facebook Page – Click Here