Una News Today | प्रारंभिक शिक्षा विभाग ऊना द्वारा बैच दर बैच अनुबंध के आधार पर पूर्व सैनिकों के आश्रितों में से जिला स्तर पर छह शास्त्री पदों का चयन किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ऊना सोमलाल धीमान ने यह जानकारी दी कि 14 अक्तूबर को सुबह 10 बजे उपनिदेशक कार्यालय में जिला रोजगार कार्यालय ऊना, अंब, बंगाणा व हरोली द्वारा समर्थित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। Una News Today कार्यालय की वेबसाइट www.ddeeuna.in पर अभ्यर्थियों की सूची, बायोडाटा, शैक्षणिक पृष्ठभूमि, आयु सीमा, वेतन सीमा तथा भर्ती के लिए वर्तमान में विचाराधीन बैच सहित कई प्रमाणपत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
ये भी पढ़ें – Una News – गाडी सवार लोगों ने स्कूटर सवार को रोककर करी मारपीट, केस दर्ज
सोमलाल धीमान के अनुसार शास्त्री शिक्षक के चार पद सामान्य भूतपूर्व सैनिकों, एक पद ओबीसी तथा एक पद एससी वर्ग से भरा जाएगा। उनके अनुसार नए शास्त्री अनुदेशक भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2023 में उल्लिखित आवश्यकताओं को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र हैं। इसके अतिरिक्त ऊना व अन्य जिलों के अभ्यर्थी जिन्होंने संबंधित रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करवाया है, लेकिन जिनके नाम रोजगार कार्यालय द्वारा प्रायोजित नहीं किए गए हैं, वे भी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अतिरिक्त जानकारी के लिए 01975-223586 व 223088 पर संपर्क किया जा सकता है।
Follow Our Facebook Page – Click Here