Shimla Mosque Case: कमिश्नर कोर्ट का आदेश: संजौली मस्जिद के तीन अवैध फ्लोर 15 मार्च तक गिराए जाएं… पढ़ें पूरी ख़बर

Shimla Mosque Case: Commissioner Court's order: Three illegal floors of Sanjauli Mosque should be demolished by March 15... Read full news

Shimla Mosque Case | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली में जिस अवैध मस्जिद का निर्माण किया गया था उसको ध्वस्त करने का आदेश दिया गया था  लेकिन तय समय में ध्वस्त न करने पर कमिश्नर कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को फटकार लगाई है। Shimla Mosque Case अब मस्जिद कमेटी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगले दो महीने यानी 15 मार्च तक मस्जिद के सभी अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाए। बीते शनिवार सुबह नगर निगम कमिश्नर भूपेंद्र अत्री की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई।

कमिश्नर ने पूछा कि अब तक कितना अवैध निर्माण ध्वस्त किया जा चुका है। इस संबंध में निगम के जूनियर इंजीनियर ने कोर्ट को बताया कि मस्जिद के तीन अवैध फ्लोर ध्वस्त करने के आदेश दिए गए थे जिनमे से अभी तक सिर्फ आधा काम ही पूरा हो पाया है। अभी तक पूरा अवैध निर्माण नहीं हटाए जा सका है।

ये भी पढ़ें – Himachal Weather News: 23-27 दिसंबर तक बारिश और शीतलहर की चेतावनी, जानें ताज़ा अपडेट…

कमिश्नर भूपेंद्र अत्री ने सवाल उठाया कि अगर मस्जिद कमेटी ने खुद ही दो महीने के अंदर अपना अवैध निर्माण को तोड़ने का बोलै था तो  अभी तक यह काम क्यों नहीं किया गया। पूरी अवैध इमारत को क्यों नहीं गिराई गया ? क्या यह कोई मजाक का विषय है? मस्जिद कमेटी ने दलील दी कि कमिश्नर कोर्ट के मस्जिद को तोड़ने के आदेश के एकदम बाद काम शुरू कर दिया गया था।

ऊपर की दो मंजिलों को तोड़ा जा चूका है लेकिन अभी ठंड के कारण फिलहाल कोई मजदूर उपलब्ध नहीं है और जो मजदूर काम कर पर लगे हुए थे, वे अपने गांव वापस चले गए हैं। समिति ने इस कार्य को पूरा करने के लिए और समय मांगा है। 15 मार्च तक कमिश्नर कोर्ट ने मस्जिद की तीन अनधिकृत मंजिलों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

Una News: SSB डिप्टी कमांडेंट अमरजीत सिंह राष्ट्रपति पुलिस पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

Mon Dec 23 , 2024
Una News | ऊना जिले के नेहरियाँ निवासी SSB डिप्टी कमांडेंट अमरजीत सिंह को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र और राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला है। वह अब जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने 20 दिसंबर को सशस्त्र सीमा बल के 61वें स्थापना दिवस पर आयोजित […]
Una News: SSB Deputy Commandant Amarjit Singh awarded President's Police Medal and Commendation Certificate

You May Like

Breaking News