Himachal Weather News: 23-27 दिसंबर तक बारिश और शीतलहर की चेतावनी, जानें ताज़ा अपडेट…

Himachal Weather News: Rain and cold wave warning from 23-27 December, know the latest update…

Himachal Weather News | पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। राजधानी शिमला में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 22 और 27 दिसंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। इसके चलते 23-24 और 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के अन्य मैदानी, मध्य और ऊँचे पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है। Himachal Weather News इसके आलावा 25 और 26 दिसंबर को राज्य भर में मौसम साफ ​​रहेगा। इसके अतिरिक्त राज्य के निचले पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों तक शीतलहर चलने का अनुमान है। वहीं,  बिलासपुर के भाखरा बाँध और बल्ह घाटी जो की मंडी में है, वहां 24 और 25 दिसंबर को कुछ इलाकों में सुबह और शाम को काफी कोहरा रहेगा। इन जगहों पर कोहरे ने आज भी लोगों को काफी तंग किया।

जानिये कौन से जिलों में जारी है शीतलहर का अलर्ट – Himachal Weather News

ताबो के तापमान में पहली बार माइनस 14 डिग्री सेल्सियस की गिरावट मापी गई है। 25 दिसंबर तक चलने वाली शीतलहर के कारण जिला बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी को जारी किया गया है। वहीं , जिला ऊना, मंडी, सुंदरनगर, चम्बा, और हमीरपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान शीतलहर देखी गई। प्रदेश की 10 जगहों पर सबसे कम तापमान 0 से नीचे दर्ज किया गया। लोग कड़ाके की ठंड से परेशान हो रहे हैं। इस वर्ष पहली बार ताबो में तापमान शून्य से -14.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। प्रदेश के तापमान में आने वाले दो दिनों तक ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा। राज्य में अगले दो-तीन दिनों में विभिन्न इलाकों में टेम्प्रेचर में दो से तीन डिग्री सेल्सियस माइनस में देखा जा सकता है।

स्थान और वहां का न्यूनतम तापमान –

राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 5.0, सुंदरनगर में -0.1, भुंतर में -2.0, कल्पा -3.0, जिला ऊना, नाहन में 7.1, काँगड़ा के पालमपुर में -1.0, मनाली में -1.0, कांगड़ा में -3.0, मंडी और बिलासपुर में 2.2, हमीरपुर जिले में 1.3, चंबा में 1.1, जुब्बड़हट्टी में 5.1, कुफरी में 4.4, -7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। नारकंडा, 2.5, भरमौर, 1.9, रिकांगपिओ, -0.8, सेउबाग, -1.5, धौला कुआं, 3.9, बरठीं, 0.1, समदो, -6.8, पांवटा साहिब, 7.0, सराहन, 4.0, देहरा गोपीपुर 7.0, और बजौरा में माइनस 1 तापमान दर्ज किया गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

Shimla Mosque Case: कमिश्नर कोर्ट का आदेश: संजौली मस्जिद के तीन अवैध फ्लोर 15 मार्च तक गिराए जाएं... पढ़ें पूरी ख़बर

Sun Dec 22 , 2024
Shimla Mosque Case | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली में जिस अवैध मस्जिद का निर्माण किया गया था उसको ध्वस्त करने का आदेश दिया गया था  लेकिन तय समय में ध्वस्त न करने पर कमिश्नर कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को फटकार लगाई है। Shimla Mosque Case अब मस्जिद […]
Shimla Mosque Case: Commissioner Court's order: Three illegal floors of Sanjauli Mosque should be demolished by March 15... Read full news

You May Like

Breaking News