Kullu-Manali News: कुल्लू-मनाली में मत्स्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध मछली विक्रेताओं पर जुर्माना, स्थानीय मछुआरों को लाभ पहुंचाने पर जोर

Kullu-Manali News: Big action by Fisheries Department in Kullu-Manali: Fine imposed on illegal fish sellers, emphasis on benefiting local fishermen

Kullu-Manali News | मत्स्य विभाग स्थानीय मछुआरों के हितों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। हाल ही में विभाग ने बजौरा से मनाली तक मीट बाजारों का निरीक्षण किया और उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया। हिमाचल प्रदेश के निदेशक एवं मुख्य मत्स्य अधिकारी विवेक चंदेल ने राज्य के मछुआरों की सुरक्षा के लिए विभाग की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। Kullu-Manali News उन्होंने राज्य के बाहर से मछलियां बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार को विभाग की टीम ने विभिन्न मीट बाजारों में छापेमारी की, जिसमें अवैध मछलियां बेचने वालों पर जुर्माना लगाया गया और कुल आठ हजार का राजस्व वसूला गया।

राज्य के बाहर की मछलियों की बिक्री पर छापेमारी और जुर्माना – Kullu-Manali News

साथ ही, दूसरे राज्यों से आने वाली लग्जरी बसों पर नजर रखने के लिए अभियान शुरू किया गया है। मत्स्य विभाग की टीम मीट विक्रेताओं को स्थानीय मछुआरों द्वारा पकड़ी गई मछलियां बेचने के लिए सक्रिय रूप से प्रोत्साहित कर रही है और ऐसा न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पतलीकूहल में उप निदेशक ने बताया कि कुल्लू जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें राज्य के बाहर से मछलियां बेचने वालों पर जुर्माना लगाया गया और आठ हजार का राजस्व वसूला गया।

स्थानीय मछली विक्रेताओं को केवल अपने राज्य की मछलियां ही बेचनी होती हैं। विभाग स्थानीय मत्स्य पालकों की आर्थिकी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है तथा मत्स्य विभाग के माध्यम से उपलब्ध लाभकारी योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी देने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करके मछली पालन को बढ़ावा दे रहा है।

ये भी पढ़ें – Una News Today: डंगोली में जब्त पनीर घटिया पाया गया, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई शुरू

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

Una News Today: अंब और चिंतपूर्णी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध लकड़ी के साथ सात ट्रक जब्त

Fri Nov 29 , 2024
Una News Today | वन विभाग ने अंब और चिंतपूर्णी क्षेत्र में बिना आवश्यक परमिट और दस्तावेजों के अवैध रूप से लकड़ी लादकर ले जा रहे सात पिकअप ट्रकों को पकड़ा है। यह कार्रवाई बुधवार शाम और वीरवार सुबह को की गई। करीब 14 से 15 टन लकड़ी और वाहन […]
Una News Today: Forest department's big action in Amb and Chintpurni: Seven trucks seized with illegal wood

You May Like