Una News Today: अंब और चिंतपूर्णी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध लकड़ी के साथ सात ट्रक जब्त

Una News Today | वन विभाग ने अंब और चिंतपूर्णी क्षेत्र में बिना आवश्यक परमिट और दस्तावेजों के अवैध रूप से लकड़ी लादकर ले जा रहे सात पिकअप ट्रकों को पकड़ा है। यह कार्रवाई बुधवार शाम और वीरवार सुबह को की गई। करीब 14 से 15 टन लकड़ी और वाहन जब्त किए गए हैं। लकड़ी को राज्य के विभिन्न जिलों से गगरेट-होशियारपुर मार्ग के जरिए पंजाब में ले जाया जा रहा था। Una News Today नाकाबंदी के दौरान अंब वन क्षेत्र में दो वाहन पकड़े गए, जबकि चिंतपूर्णी में पांच वाहन पकड़े गए। जब ​​चालकों से आवश्यक दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई परमिट या कागजात नहीं दिखा पाए।

जानिये आरोपियों की पहचान, कौन कहाँ से – Una News Today

इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए वन विभाग की दो से तीन सदस्यों वाली चार टीमों को तैनात किया गया था। चिंतपूर्णी के सिद्ध चलेड़ में पकड़े गए पांच वाहनों के चालकों की पहचान कांगड़ा जिले के रजत चौधरी निवासी समाली बनखंडी, अनूप कुमार निवासी राजल, सुरजीत कुमार निवासी ज्वालामुखी, गोपाल सिंह निवासी सरोही चौताड़ा तथा अनीश कुमार निवासी ज्वालामुखी के रूप में हुई है। इसके अतिरिक्त अंब के नैहरियां रोड पर रोके गए दो वाहनों के चालकों की पहचान काटो निवासी बलवंत सिंह तथा रैंत दावला निवासी विक्रांत निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है।

विभाग की टीम ने बुधवार देर शाम को अंब के नैहरियां में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान कांगड़ा से आ रहे दो ट्रकों को जांच के लिए रोका गया तो पता चला कि बलवंत सिंह तथा विक्रांत बिना किसी परमिट या आवश्यक दस्तावेजों के यात्रा कर रहे थे। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग अंब के रेंजर अभिनाश ने बताया कि नाका कार्रवाई के दौरान दो पिकअप वाहनों को रोका गया।

ये भी पढ़ें – Kullu-Manali News: कुल्लू-मनाली में मत्स्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध मछली विक्रेताओं पर जुर्माना, स्थानीय मछुआरों को लाभ पहुंचाने पर जोर

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel