Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Himachal Crime News: शिमला में चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़: पुलिस ने 80 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया

Hindustan Reality
9 Jan 2025 10:22 PM IST
Himachal Crime News: Chitta smuggling busted in Shimla: Police recovered 80 grams of drugs
x

Himachal Crime News | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में 80 ग्राम चिट्टा के साथ दो युवकों को पकड़ा है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद चिट्टा माफिया में हड़कंप मच गया है। Himachal Crime News पुलिस अपराधियों के साथ जुड़े लोगों की जांच […]

Himachal Crime News | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में 80 ग्राम चिट्टा के साथ दो युवकों को पकड़ा है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद चिट्टा माफिया में हड़कंप मच गया है। Himachal Crime News पुलिस अपराधियों के साथ जुड़े लोगों की जांच कर रही है। दिव्य हिमाचल के अनुसार पूछताछ में आरोपी चिट्टा माफिया के बारे में कई महत्वपूर्ण सूचनायें दे सकते हैं। पहला मामला राजधानी शिमला के ठियोग इलाके में सामने आया है, जहां पुलिस ने करीब 76 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह पदार्थ 20 वर्षीय युवक के पास से जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Himachal Latest News Today: हिमाचल में हत्या, चाय की दूकान चलाने वाली बुजुर्ग महिला की ली जान… पति भी किया घायल

जानकारी के अनुसार गोपनीय सूचना के आधार पर गश्त के दौरान शिमला पुलिस की टीम ने रहीघाट के नजदीक एक बाइक सवार को तलाशी के लिए रोका। इस दौरान पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 76.050 ग्राम चिट्टा मिला। आरोपी ने पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अपना नाम हर्ष सैनी (20 वर्ष) बताया, जो मकान नंबर 74, गली नंबर दो, मकतूलपुर रुडकी हरिद्वार, राज्य उत्तराखंड में रहता है।

Himachal News Today: हिमाचल में कारोबारी को मिला 2 अरब का बिजली बिल… उड़े गए होश, असली बिल कितना?

एक अन्य मामले में राजधानी शिमला के चिड़गांव तहसील के शिलादेश गांव का निवासी सुजल नाकाबंदी के दौरान टैक्सी में बैठा था, तभी रोहड़ू थाने के पुलिस अधिकारियों ने उसके हाथ से चिट्टा जब्त कर लिया। Himachal Crime News रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को देखते ही आरोपी ने अपने बाएं हाथ से जैकेट की जेब से एक वस्तु निकाली और उसे सड़क पर फेंक दिया।

Himachal Breaking News: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का दबाया गला, तीन बच्चों की है मां… आरोपी गिरफ्तार

बारीकी से जांच करने पर पता चला कि सड़क के किनारे फेंकी गई वस्तु एक पारदर्शी पॉलीपैक थी। पारदर्शी पॉलीपैक की तुरंत जांच करने पर उसमें 3.98 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। सूचना पर अपराधी को बरी कर दिया गया।

इसका आलावा शिमला के SP संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस मादक पदार्थ तस्करों की सख्ती से तलाश कर रही है। चिट्टा रखने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story