Himachal Latest News Today | हिमाचल प्रदेश में BPL सूचियों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया जाएगा। यह सर्वेक्षण अप्रैल महीने से शुरू होने वाले है। इस सर्वेक्षण में कई ऐसे परिवार शामिल नहीं होंगे, जिनके पास वाहन और बंगले हैं। Himachal Latest News Today हिमाचल कैबिनेट ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सूची में संशोधन के लिए दिए निर्देशों को स्वीकार कर लिया है। BPL चयन में धोखाधड़ी न हो इसलिए SDM और BDO की दो सदस्यीय समिति की पहचान करने का काम सौंपा गया है।
Himachal Crime News: शिमला में चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़: पुलिस ने 80 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया
बीपीएल परिवारों के लिए मासिक आय सीमा 2500 रुपये से बढ़ाकर 12,500 रुपये करने का फैसला किया गया है। सरकार ने फैसला किया है कि जिन परिवारों का मुखिया महिला है या फिर मुखिया की विकलांगता 50% या उससे अधिक है। जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष 2024 में मनरेगा के अंतर्गत 100 दिन या उससे अधिक काम किया है और जिनके कमाने वाले सदस्यों को थैलेसीमिया, कैंसर, अल्जाइमर, पार्किंसन, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी या पार्किंसन रोग है, उन सभी को BPL सूची में जोड़ा जाएगा।
Himachal News Today: हिमाचल में कारोबारी को मिला 2 अरब का बिजली बिल… उड़े गए होश, असली बिल कितना?
बीपीएल सूची तैयार होने से पहले प्रत्येक पंचायत का निरीक्षण SDM और BDO समिति द्वारा किया जाएगा। अब तक बीपीएल सूची में केवल उन्हीं लोगों को शामिल किया जाता था जिन्हें ग्राम सभा या पंचायत प्रधान द्वारा चुना जाता था। सूची तैयार होने के बाद अपील की प्रक्रिया होती थी, लेकिन गरीबों में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वे ताकतवर लोगों को एसडीएम के सामने चुनौती दे सकें।
Himachal Latest News Today: हिमाचल में हत्या, चाय की दूकान चलाने वाली बुजुर्ग महिला की ली जान… पति भी किया घायल
अयोग्य लोगों को सूची से केवल SDM ही ख़ारिज कर सकते थे। इस प्रक्रिया में बदलाव करते हुए सरकार ने अब सूची तैयार होने से पहले SDM और BDO को निरीक्षण का जिम्मा सौंप दिया है।