Kullu-Manali News | प्रसिद्ध पर्यटन स्थल 13,050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे पर शनिवार को फिर बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद पर्यटक नगरी की वादियों में घूमने के लिए उमड़ पड़े हैं। हालांकि शनिवार दोपहर को मौसम ने अचानक करवट बदली। रोहतांग दर्रे के साथ ही कोकसर और चंद्रघाटी के रिहायशी इलाकों में बर्फबारी हुई। Kullu-Manali News इसके अलावा सीबी रेंज की पर्वत श्रृंखलाओं बारालाचा, कुंजुम, शिंकुला दर्रा और घेपन पीक पर बर्फबारी से पहाड़ चांदी की तरह चमकने लगे हैं। कोकसर और ग्रामफू में भी हल्की बारिश हुई। पिछले दो सप्ताह में भले ही कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ी हो, लेकिन शनिवार की बर्फबारी के बाद मनाली और लाहौल घाटी में पर्यटकों की भीड़ और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है।
पर्यटन कारोबारियों के साथ ही सैर-सपाटा करने आए यात्रियों को बर्फबारी का इंतजार था। दिसंबर आने वाला है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में बर्फबारी की जरूरत थी। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में घाटी में बर्फबारी हुई थी। जनवरी आते-आते कोकसर और अटल टनल रोहतांग में पर्यटकों की आमद बढ़ गई थी। कारोबारी रजत, रवि, विक्रम, खेमी नेगी और कमल ने उम्मीद जताई कि भारी बर्फबारी से घाटी में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और पर्यटन कारोबार भी फलेगा-फूलेगा।