Chamba News | खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग चंबा की टीम ने सोमवार को शहर की सब्जी की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से करीब एक क्विंटल सब्जियां जब्त कीं, जो अपनी रेट लिस्ट प्रदर्शित करने में विफल रहे। इसके साथ ही उन्होंने छह चालान भी किए और तत्काल प्रभाव से सात हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। Chamba News इस कार्रवाई से सब्जी विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह पंवार ने सूचना की पुष्टि की है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को लंबे समय से सब्जी विक्रेताओं द्वारा बिना रेट लिस्ट प्रदर्शित किए ग्राहकों से मनमाने दाम वसूलने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर विभागीय निरीक्षक मनोज कुमार ने बाजार की सब्जी दुकानों की जांच की। इस निरीक्षण के दौरान एक क्विंटल सब्जियां जब्त की गईं और रेट लिस्ट प्रदर्शित न करने वाले छह सब्जी विक्रेताओं का चालान किया गया। साथ ही सात हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। इसके अलावा निरीक्षक ने तीन सब्जी विक्रेताओं को हिदायत देकर जाने दिया। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर फलों और सब्जियों की सूची अवश्य लगाएं।
अगले निरीक्षण में रेट लिस्ट प्रदर्शित न करने वाले सब्जी विक्रेताओं को और अधिक कठोर दंड का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह पंवार ने बताया कि करीब एक क्विंटल फल और सब्जियां जब्त की गई हैं और रेट लिस्ट प्रदर्शित न करने वाले छह सब्जी विक्रेताओं को फटकार लगाने के अलावा 7,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
ये भी पढ़ें – Solan News : मीडिया आपदा की सही समय पर सही जानकारी दे – अजय यादव
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here